ARJUN SINGH retweeted
जब सत्ता चोरी की आदत बन जाए, तो जनता का जागना क्रांति बन जाता है.. #बिहार तैयार है, इस बार वोट नहीं बिकेगा, इस बार सत्य जीतेगा! #BiharElections #VoteChori #BiharElection2025 #Bihar
बिहार के मेरे युवा साथियों, मेरे Gen-Z भाइयों और बहनों, कल का दिन सिर्फ़ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है। आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं - यह सिर्फ़ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। आपने देखा, हरियाणा में किस तरह भयंकर वोट चोरी का खेल खेला गया। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ - हर जगह इन लोगों ने जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश की। अब इनकी नज़र बिहार पर है, आपके वोट पर, आपके भविष्य पर। कल बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्र पहुँचिए, महागठबंधन के अपने प्रत्याशी को वोट दीजिए। बूथ पर हो रही हर साजिश, हर हेरफेर पर सतर्क रहिए - लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, जागरूक जनता होती है। बिहार का भविष्य आपके हाथ में है - “वोट चोरी, सरकार चोरी” की इस साजिश को हराइए। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए, अपने वोट से लोकतंत्र को बचाइए, बिहार को जगाइए। जय हिंद, जय बिहार। आपका साथी, राहुल गांधी।
22
29
IRCTC , मुझे तुम्हारा बंदे भारत का खाना देखकर लगता है जैसे सरकार ने जनता से बदला लेना शुरू कर दिया हो। ब्रेकफास्ट ऐसा कि मजबूरी में निगलना पड़ता है। न स्वाद , न ताजगी जैसे किसी जेल का खाना हो। कॉफी-चाय में पता नहीं कौन पाउडर देते हो कोई स्वाद ही नहीं आता , बिस्किट ऐसे जैसे तीन साल पुराने स्टॉक से निकाले गए हों। 8 घंटे की सफर में सिर्फ 1 लीटर पानी? बाकी खरीदो! यानी जनता से हर चीज का पैसा वसूलो। प्रीमियम ट्रेन बोलकर टिकट के दाम तो फ्लाइट जितने, पर सुविधा ज़ीरो। जनता ट्रैवल करने जाती है, सर्वाइवल टेस्ट देने नहीं। कम से कम 2 लीटर पानी दो, खाना इंसानों लायक बनाओ, और दिखावे के नाम पर लूट बंद करो।
“नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार, जो श्रद्धा कर सेव दे, गुरु पार उतारण हार “ महान समाजसुधारक, सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏻
7
15
2
186
ARJUN SINGH retweeted
राधा यादव के संघर्ष और सफलता की कहानी.. जो मारते थे ताना, अब वही दे रहे बधाई जौनपुर की बेटी राधा यादव ने दिखा दिया कि हालात चाहे कितने भी मुश्किल हों, अगर हौसला सच्चा हो तो सपनों की उड़ान कोई नहीं रोक सकता। फुटपाथ पर पाव और दूध बेचने वाले पिता की बेटी आज विश्व कप विजेता टीम की स्टार है। ये सिर्फ जीत नहीं — हर उस बेटी की आवाज़ है, जो समाज के तानों के बावजूद अपने सपनों से समझौता नहीं करती। आज राधा की सफलता हर उस पिता का गर्व है, जिसने अपनी बेटी पर विश्वास रखा और उसे उड़ने दिया। उनके जज़्बे को सलाम, जिसने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। 🇮🇳
4
23
148
ARJUN SINGH retweeted
लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है चुनाव, और आपका वोट इसकी आत्मा है। इस बार, दीघा विधानसभा में अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और एक पढ़े-लिखे, विकसित बिहार के निर्माण में भागीदार बनें। द प्लुरल्स पार्टी के साथ मिलकर हम बिहार के हालात बदल सकते हैं। #SochSamajhkarVoteKarein #ThePluralsParty #PranjalSinghDigha #BiharElections #PushpamPriyaChoudhary
1
4
ARJUN SINGH retweeted
पटना के गांधी मैदान में युवा लड़के और लड़कियां कितनी मेहनत करते हैं। चुनाव के दौरान भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शिखा का हाथ टूट गया है। फिर भी वह अभ्यास कर रही है। शानदार बात है। यही वो इरादा है है जो दिल को छूता है। बिहार के बच्चे पढ़ने और तैयारी में ख़ुद को किसी भी हद तक झोंक सकते हैं। शिखा और सभी को शुभकामनाएँ ।
ARJUN SINGH retweeted
कभी सूखी रोटियों से पेट भरा, कभी आंसुओं से हौसला जुटाया- पर सपने नहीं टूटने दिए। यह कहानी है हिमाचल के छोटे से गांव पारसा की मां-बेटी की, जिन्होंने संघर्ष की आग में तपकर इतिहास रच दिया। पिता के गुजर जाने के बाद मां ने दिन-रात मेहनत की। 1500 रुपये महीने की नौकरी में बेटी का सपना जिंदा रखा। उधार लेकर जूते खरीदे, क्रिकेट का खर्च उठाया। गांव की गलियों से उठी ये लड़की अब विश्व विजेता बनी। आज भारत की जीत में मां-बेटी का संघर्ष चमक उठा। पारसा गांव से निकली इस बेटी ने इतिहास रच दिया। हर मां के लिए प्रेरणा, हर बेटी के लिए उम्मीद।
4
29
1
317
ARJUN SINGH retweeted
बिहार में विधानसभा चुनाव के शोर शराबे के बीच एक आदमी चुप चाप जनता के सेवा के लिए अस्पताल बनाया है. ना वो बाहुबली है, ना MLA या MP है और ना ही DM या SP है. वो एक सुपरस्टार शिक्षक हैं, नाम है KHAN SIR. KHAN SIR का पटना में बनाया हुआ अस्पताल शुरू हो चुका है. जहां गरीब आदमी आसानी से सस्ता इलाज करा सकता है. अस्पताल में आधुनिक डायलिसिस सेन्टर, ऑपेरशन थिएटर और जल्द कैंसर उपचार यूनिट भी शुरू होगा. KHAN SIR ने खुद निरीक्षण कर सर्जिकल रूम में टाइल्स हटवाकर मेडिकल-ग्रेड एंटी-इंफेक्शन मैट्स लगवाईं ताकि बैक्टीरिया न पनपे. बिहार में 440 बाहुबली हैं, 243 MLA हैं, 40 MP और अनगिनत भकर भकर करने वाले नेता. इनमें से कोई गरीबों के लिए एक अस्पताल नही बना पाया.
95
660
4
2,605
ARJUN SINGH retweeted
आप सभी को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ​गुरु नानक जी की शिक्षाएं - सत्य, समानता और निःस्वार्थ सेवा हमें सदैव मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहें। वाहेगुरु जी का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे। 🙏 ​#GuruNanakJayanti
8
19
1
250
ARJUN SINGH retweeted
प्रचार का समय अब समाप्त हो रहा है। आपके भरोसे और साथ ने हमें ताक़त दी—अब बारी आपकी है। कृपया शांतिपूर्वक मतदान करें, विकास और ईमानदारी के लिए अपना वोट दें। कल से हम सभी आचार संहिता का पूर्ण पालन करेंगे—किसी भी तरह का प्रचार नहीं होगा। मिलते हैं मतदान केंद्र पर, दिघा का हर वोट महत्व रखता है। #BiharElections #Digha2025 #PranjalSingh #MatdanMahotsav #VoteForDevelopment #MCC #SilencePeriod #VoteResponsibly
5
14
0
दरभंगा में चुनाव प्रचार आज ख़त्म हुआ। पिछले 15 दिन में पूरा दरभंगा घूमी हूँ। अपने शहर का खूब प्यार और आशीर्वाद मिला है। नई युवतियों और महिलाओं में नया जोश मैंने देखा। दरभंगा में वे बदलाव की वाहक होंगी।
ARJUN SINGH retweeted
हम ये कहते हैं और जानते भी हैं कि हम युवा देश हैं। हमारे पास वर्किंग-ऐज पॉपुलेशन की भरमार है, लेकिन क्या उस आबादी के पास सही दिशा और मौके हैं? ये ‘window of opportunity’ हमेशा नहीं होगी हमारे पास।
ARJUN SINGH retweeted
विश्व विजेता भारत।
ARJUN SINGH retweeted
आज बड़े भाई मोनू जी के विवाह में जहानाबाद से आए कुछ पार्टी साथियों के साथ सम्मिलित हुआ और वहाँ सीधे चुनाव प्रचार से पहुँचा था।
1
4
ARJUN SINGH retweeted
दरभंगा को जानिए...क्या खोया ..क्या पाया इतने वर्षों में..क्यों ठगे जा रहे हम वर्षों से..बार बार अब परिवर्तन की बेला है..सही उम्मीदवार चुनेंगे..दरभंगा फिर से जगमगाएगा।
पूरा वीडियो देखिएगा। तब पता चलेगा कि संजय सरावगी और उनके पाले हुए गुंडे किस स्तर के झूठे, मक्कार और ख़तरनाक हैं। ये लंपट भगवान परशुराम का भी अपमान कर रहे हैं। सरावगी जी ने इनको खूब सम्मान और पावर दे रखा है। एक-दूसरे को संत बता रहे हैं ये। इनकी संतई देखिए कि कैसे एक 23 साल के स्थानीय ब्राह्मण युवक को जानवरों की तरह मार रहे हैं। वो मर जाता अगर थोड़ी भी देर होती। हमें यह लिखना पड़ रहा है क्योंकि ये झूठे, मक्कार लोग पूरे समाज का नाम ख़राब कर रहे हैं। बाकी हमने शिकायत कर दी है और हमें क़ानून पर भरोसा है। संजय सरावगी को दरभंगा की जनता हराए यही सबसे बड़ा न्याय होगा।
ARJUN SINGH retweeted
महिलाओं की जीत का जश्न पुरुष मना रहें हैं और वो भारत को जेंडर इक्वलिटी सिखा रहें हैं..!
ARJUN SINGH retweeted
आज तक हमारे बीच कोई नहीं आया पर राहुल गांधी जी यहां आए और हमारे साथ समय बिताया - मछुवारा समुदाय के लोग
Heart touching Viral Song ..😍 झूठी महफ़िल में जाने से बेहतर सच्चे होकर अकेले वक्त बिताओ कोई पूछे सुकून क्या हे तो इस गाने को सुन लेना
ARJUN SINGH retweeted
देखिए, बिहार की बर्बादी का असली कारण!
इस एक मिनट के वीडियो से समझिए बिहार की बर्बादी का असली कारण!!