साँस माँगोगे जेल देंगे।
बाप को बच्चे के साथ गिरफ्तार करती मोदी की पुलिस।
बधाई हो मोदी जी आपने @gupta_rekha के साथ मिलकर दिल्ली को 8 महीने में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिया।
गुजरात के किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से गुजरात में एक ऐसी सरकार है जिसकी नीतियां और उसके नेताओं की नीयत खराब है, जिसके कारण किसान हर तरफ से मार खा रहे हैं। अब गुजरात में किसान भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट हो गए हैं।
गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन के दबाव में सरकार को 10,000 करोड़ का पैकेज घोषित करना पड़ा है, जो 22 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बैठता है। यह नुकसान की तुलना में बहुत कम है।
भाजपा सरकार से मांग है कि मुआवजा पंजाब सरकार की तरह 50 हजार प्रति हेक्टेयर दिया जाए। जब तक सरकार यह मांग नहीं मानती, किसान आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत 9 नवंबर को खंभालिया की किसान महापंचायत से होगी।
पहले हर एयरपोर्ट पर केवल मोदी जी की किताब दिखती थी। अब मोदी जी के साथ साथ अमित शाह जी की किताब भी मिलती है जिसमें सिर्फ अमित शाह जी की तस्वीरें हैं।
क्या ये किसी राजनीतिक घटनाक्रम के संकेत हैं?
तीसरा दिन-
प्रदेश नेतृत्व, जोन इंचार्ज, लोकसभा इंचार्ज, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, तालुका प्रमुख, जिला पंचायत प्रभारी, महानगर पालिका वार्ड प्रभारी, वार्ड जोन प्रभारी एवं नगर पालिका प्रभारियों ने हिस्सेदारी ली।
गुजरात में किसान आंदोलन, स्थानीय निकाय चुनाव, SIR प्रक्रिया को लेकर अहमदाबाद में तीन दिवसीय "पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन किया गया।
पहला दिन -
प्रदेश नेतृत्व, जोन इंचार्ज, लोकसभा इंचार्ज, जिला प्रमुखों ने हिस्सेदारी ली।
BJP पंजाब को ले कर के झूठी अफवाह फैला रही है।
जिस "50 नंबर कोठी" की बात कर रही है वो आज भी पंजाब के मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस है, जो पिछली सरकारों के समय भी पंजाब के मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस ही था।
अगर शीशमहल देखना है तो भाजपा..
• सिसवां जाकर कैप्टन अमरिंदर का शीशमहल देखे।
• सुखबीर बादल का सुख विलास देखे।
• या फिर दिल्ली जाकर बीजेपी का मायामहलनुमा ऑफिस देखे।
भाजपा देश के लोगों को गुमराह करना बंद करे।
आज गुजरात के सुरेंद्रनगर की धरती से किसानों का यह सैलाब सिर्फ़ एक भीड़ नहीं, बल्कि एक साफ़ संदेश है: गुजरात अब और भाजप का दमन बर्दाश्त नहीं करेगा।
अधिकार माँगने वाले किसानों को जेलों में डालना, उन पर लाठियाँ चलाना, उन पर हो रहे भीषण अत्याचार से आज गुजरात का किसान घुटन महसूस कर रहा है।
आम आदमी पार्टी हर किसान के साथ पूरी ताक़त से खड़ी है।
बीजेपी सरकार चाहे जितनी लाठियां बरसा ले लेकिन गुजरात का किसान डरने वाला नहीं है। आज सुदामडा गाँव से शुरू हुई किसानों और गुजरातवासियों के हक़ की यह लड़ाई पूरे प्रदेश में फैलेगी, आज मंत्री मंडल बदला है 2027 में गुजरात में सरकार बदलेगी।
📍 सुरेंद्रनगर, गुजरात
गुजरात की जनता 2027 में बदलेगी सरकार🔥
BJP सरकार ने तमाम किसानों के ऊपर लाठियां बरसाईं और उन्हें जेल में बंद कर दिया। आज उन किसानों के परिवारों से मिलने @ArvindKejriwal जी और @BhagwantMann जी आए हैं लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया गया।
बीजेपी सरकार चाहे जितनी लाठियां बरसा ले लेकिन गुजरात का किसान डरने वाला नहीं है। आज सुदामडा गाँव से शुरू हुई किसानों और गुजरातवासियों के हक़ की यह लड़ाई पूरे प्रदेश में फैलेगी और गुजरात को बीजेपी की तानाशाही से मुक्ति दिलाएगी।
- @AapKaGopalRai#કિસાન_મહાપંચાયત
भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
गुजरात में किसानों के शोषण एवं दमन के खिलाफ, आज दोपहर 1 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर, सुदामडा गांव लिमडी विधानसभा सुरेंद्र नगर में आम आदमी पार्टी ने किसान महापंचायत आयोजित किया है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी इस किसान महापंचाय को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र के हजारों किसान अपनी पूर्ण कर्ज माफी, फसलों के लिए (MSP), और बारिश से हुए नुकसान के तत्काल मुआवजे की जायज़ मांगों को लेकर आज सड़कों पर उतर आए हैं।
'प्रहार संगठन' के अध्यक्ष बच्चू कडू के नेतृत्व में अमरावती से शुरू हुआ यह 'एल्गार मार्च' बड़ी संख्या में किसानों के साथ नागपुर पहुँच गया है। सरकार ने इस शांतिपूर्ण मार्च को नागपुर की सीमा पर रोक दिया है।
भाजपा सरकार से अपील है कि, किसानों की सभी मांगों को तुरंत पूरा करे।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Thousands of farmers led by Former minister and Prahar Party leader Bacchu Kadu block the Nagpur–Hyderabad National Highway (NH-44)
They are demanding immediate, unconditional loan waivers for debt-ridden farmers. The protesters allege that despite repeated assurances, the government has failed to provide adequate relief to the drought-stricken farming community.
Big Breaking
PM Modi cancels his Chhath Puja & Surya Arghya at “Fake Yamuna” manufactured at Vasudev Ghat.
BJP leadership seems quite embarrassed that their CM @gupta_rekha Govt’s fraud on Pollution has been exposed widely on Social Media.
Imagine that Just a week before Bihar Elections, PM could not publicly celebrate Chhath and spread videos & photos.
I think it was cancelled at the last moment, so it was too late for PMO to plan another place.
“Big Breaking”
भाजपा और भाजपा दिल्ली के “X” अकाउंट पर छठ महापर्व पर प्रधानमंत्री की सूर्या अर्घ्य की कोई तस्वीर और वीडियो नहीं आई है ।
क्या दिल्ली की CM @gupta_rekha की “नक़ली यमुना” वाली फ़ज़ीहत के कारण प्रधानमंत्री की “नक़ली यमुना” में होने वाली “छठ पूजा”कैंसिल हो गई ?