This is the official account of Chief Executive Officer, NOIDA Authority

Noida, India
Joined July 2019
आज दिनांक 30.10.2025 को मुख्य अभियन्ता (वितरण), नौएडा क्षेत्र द्वारा महाप्रबन्धक (वि/यां) नौएडा के साथ मिलकर नौएडा क्षेत्र में स्वीकृत SCADA/Modernization कार्यों के सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस योजना के अंतर्गत नौएडा के विभिन्न सैक्टरों 63डी, 63जी, 63जे, 63एच, 117, 65, NSEZ, 80 न्यू-भंगेल, 80सी, 140, 138, 124, 126, 16, 108, 132, 8, 59 में 2x10 MVA क्षमता के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण हेतु नौएडा विकास प्राधिकरण से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। साथ ही संयुक्त सर्वे/निरीक्षण के उपरांत भूमि चिन्हीकरण कर शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त, मुख्य अभियन्ता (वितरण) द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 15 नवम्बर 2025 से जनपद गौतमबुद्धनगर में Functional Specialization Based नई कार्यप्रणाली लागू की जा रही है, जिससे 4.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत वर्तमान 8 वितरण खण्ड एवं 2 परीक्षण खण्डों को पुनर्गठित कर निम्नलिखित 11 विशिष्ट खण्डों में विभाजित किया जाएगा:- - 3 नग 33 केवी वितरण खण्ड - 3 नग 11 केवी वितरण खण्ड - 1 नग कॉमर्शियल खण्ड - 1 नग बिलिंग खण्ड - 1 नग मीटर/एएमआईएसपी खण्ड - 1 नग स्काडा खण्ड - 1 नग एडमिन खण्ड - 1 नग रेड खण्ड इस परिवर्तन से पारदर्शिता बढ़ेगी, शिकायतों का निस्तारण तेज होगा, और बिजली आपूर्ति प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित हो सकेगा। #NoidaAuthority #PoweringNoida #NoidaElectrified #InfraExecution #PowerReforms #TransparentSystems
दिनांक 29.10.2025 को नौएडा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अनुरक्षण व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबन्धक (सिविल) उप महाप्रबन्धक (सिविल), वर्क सर्किल-1, 2, 3, 6 के वरिष्ठ प्रबन्धक एवं जनस्वास्थ्य विभाग-2 के परियोजना अभियंता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उद्योग मार्ग, एम.पी.-1, एम.पी.-2, डी.एस.सी. मार्ग, जोनल रोड-6 व 8, तथा सैक्टर-8, 9, 11, 75, 76, 77 सहित कैलाश अस्पताल के सामने वाले मार्ग का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण में दृष्टिगत हुई कमियों के निराकरण हेतु निम्न निर्देश दिए गए:- - सड़कों पर बने पैच सड़क लेवल से नीचे पाए गए, जिन्हें भविष्य में स्मूद लेवलिंग के साथ ठीक करने के निर्देश दिए गए। - बंद व्हीप-होल्स की सफाई व पुनः खोलने हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। - सैक्टर-1 में औद्योगिक इकाई द्वारा नाले में सीवर प्रवाह पर नोटिस जारी करने के निर्देश। - कई मोड़, कल्वर्ट, ड्रेन्स व फुटपाथ असंगत व असंपर्कित पाए गए सभी वर्क सर्किलों को सुधार हेतु निर्देश। - उद्योग मार्ग पर अवैध पार्किंग व मलबा हटाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश। - फुटपाथ निर्माण, विशेषकर श्रमिकों के मार्गों पर, सड़क लेवल से 6 इंच ऊँचा करने का निर्देश। - सैक्टर-6 पुलिस चौकी के पास मैनहोल लीकेज व ड्रेन टूट-फूट का निराकरण। - अवैध केबिल, सी एंड डी वेस्ट, सूखे पौधे, अतिक्रमण, चोक्ड ड्रेन्स, फुटपाथ क्षति सभी बिंदुओं पर संबंधित विभागों को सर्वे, सफाई व रिपोर्टिंग के निर्देश। - एम.पी.-1 मार्ग पर टॉयलेट साइन बोर्ड, फुटपाथ रिपेयर, पेंटिंग गुणवत्ता, चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा। - यू-फ्लेक्स क्रॉसिंग पर म्यूरल सौंदर्यीकरण, हाई मास्ट लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग पेंटिंग के निर्देश। - जोनल रोड-6 पर डीप क्लीनिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश। - निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई। - सैक्टर-76 व 77 में बिटुमिन कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि तीव्र गति से सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। #NoidaAuthority #NoidaUpdates #NoidaInspection #UrbanGovernance #CleanNoidaGreenNoida
आज दिनांक 27.10.2025 को @Noida_authority द्वारा नौएडा स्टेडियम, सैक्टर-21ए में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- 1️⃣ सिंथेटिक ट्रैक के मध्य D के निर्माण उपरान्त बचे हुए भाग को ग्रीन लैंडस्केप के रूप में विकसित किया जाए। 2️⃣ स्केटिंग रिंग वाले क्षेत्र में, गेट के सामने इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएं तथा शेष भाग में ग्रीन लैंडस्केप एवं कुछ हिस्से में चेंज रूम का निर्माण किया जाए। 3️⃣ नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण कर वहां प्रयुक्त सामग्री के अनुरूप ही नौएडा स्टेडियम में निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे गुणवत्ता में समानता बनी रहे। 4️⃣ निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक एवं शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। #NoidaAuthority #NoidaStadium #NoidaUpdates #InfrastructureUpdate #CleanNoidaGreenNoida
🎆 𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗗𝗲𝗲𝗽𝗮𝘄𝗮𝗹𝗶 🎆 𝑆ℎ𝑖𝑛𝑒 𝑙𝑖𝑘𝑒 𝑠𝑝𝑎𝑟𝑘𝑙𝑒𝑠, 𝑔𝑙𝑜𝑤 𝑙𝑖𝑘𝑒 𝑐𝑎𝑛𝑑𝑙𝑒𝑠. "𝐵𝑢𝑟𝑛 𝑎𝑙𝑙 𝑡ℎ𝑒 𝑛𝑒𝑔𝑎𝑡𝑖𝑣𝑖𝑡𝑦 𝑙𝑖𝑘𝑒 𝑐𝑟𝑎𝑐𝑘𝑒𝑟𝑠" 𝑊𝑖𝑠ℎ𝑖𝑛𝑔 𝑦𝑜𝑢 𝑎𝑛𝑑 𝑦𝑜𝑢𝑟 𝑙𝑜𝑣𝑒𝑑 𝑜𝑛𝑒𝑠 𝑎 𝑙𝑢𝑚𝑖𝑛𝑜𝑢𝑠 𝑎𝑛𝑑 𝑗𝑜𝑦-𝑓𝑖𝑙𝑙𝑒𝑑 𝐷𝑖𝑤𝑎𝑙𝑖! May this festival ignite new ideas light up new paths, Bring prosperity, peace and purpose to all. Let’s celebrate with gratitude grace and a spark that inspires. #NoidaAuthority #HappyDiwali #FestivalOfLights #LeadershipWithLight #CelebrateTogether #Diwali2025 #FestivalVibe #PositiveEnergy
आज दिनांक 09.10.2025 को नौएडा प्राधिकरण एवं फोनर्वा (Federation of Noida Residents Welfare Associations) के मध्य एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें नौएडा शहर के विकास कार्यों एवं निवासियों की प्रमुख समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ प्रबन्धकगण, फोनर्वा अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में जलापूर्ति, अनाधिकृत निर्माण, अवैध वेण्डर्स, वृक्षों की ट्रिमिंग, सीवरेज व्यवस्था, विद्युत सौन्दर्याकरण एवं विकास कार्यों की पारदर्शिता जैसे विषयों पर चर्चा की गई। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उठाए गए बिन्दुओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए और शहर की समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु समन्वित प्रयासों पर बल दिया। इस बैठक के माध्यम से नौएडा प्राधिकरण ने पुनः यह दर्शाया है कि वह नागरिक सहभागिता एवं सतत विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। #NoidaAuthority #CitizenConnect #UrbanDevelopment #SmartNoida #PublicEngagement #BetterNoida #TeamNoida #GoodGovernance
आज, दिनांक 02.10.2025 को नौएडा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन प्रांगण में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गांधी जी को स्मृति कर संगीत प्रस्तुत किया गया तथा उनके आदर्श “स्वच्छता ही ईश्वर की सच्ची सेवा है” को याद कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। #NoidaAuthority #GandhiJayanti2025 #SwachhBharat #CulturalCelebration #Inspiration #CleanNoidaGreenNoida
आज दिनांक 29.09.2025 को नौएडा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट के नवीनीकरण कार्य एवं सैक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सिविल) एवं विद्युत/यांत्रिकी के वरिष्ठ प्रबंधकगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य की गति बढ़ाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मार्केट की बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग, सीवर लाइन से सम्बंधित स्थल समतलीकरण, अक्रियाशील बॉयोगैस प्लांट को बंद कर फ्लोरिंग कराने, तथा ब्रह्मपुत्र मार्केट क्षेत्र में पैदल आवागमन और बैठने की व्यवस्था सुधारने जैसे कार्यों हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए। #NoidaAuthority #UrbanDevelopment #SmartNoida #MarketInfrastructure #PublicConvenience #CleanNoidaGreenNoida
37
4
44
🌴Step into the Jungle Trail – Noida’s iconic Waste-to-Wildlife Park! Where scrap transforms into breathtaking art, nature blends with creativity, and every corner creates memories for families & creators alike. Bring your friends and family and be part of a space where conservation meets celebration! ✨ #NoidaAuthority #JungleTrail #WasteToWonder #TransformingNoida #CleanNoidaGreenNoida
दिनांक 26.09.2025 को सैक्टर-94 स्थित "जंगल ट्रेल – वेस्ट टू वंडर पार्क" का निरीक्षण किया गया। इस विशेष स्थल पर व्यवस्थाओं एवं नागरिक सुविधाओं की समीक्षा की गई, ताकि आगंतुकों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान किया जा सके। यह पार्क West-to-Wonder थीम पर आधारित है, जहाँ कबाड़ से निर्मित कलात्मक वन्यजीव प्रतिमाएँ न केवल सौंदर्य का अनुभव कराती हैं, बल्कि सतत विकास और स्वच्छता का सशक्त संदेश भी देती हैं। यह पार्क नौएडा को Smart, Sustainable और Inclusive City बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। #NoidaAuthority #JungleTrail #WasteToWonder #TransformingNoida
37
5
61
CEO, NOIDA Authority retweeted
The wait is almost over… Get ready to wander where waste turns into wonder ✨ Waste to Wonder Jungle Trail is opening shortly!! Think recycled art lush greens and a vibe that screams eco-cool 🌱 It’s not just a trail. It’s a walk through imagination innovation and sustainability Noida style. 📸 Bring your cameras. Bring your curiosity. Let nature surprise you. #NoidaAuthority #NoidaUpdates #UrbanInnovation #EcoFriendlyNoida #JungleTrailPark #ComingSoon2025 #CleanNoidaGreenNoida
आज, दिनांक 17.09.2025 को सैक्टर-15, 16, 93 एवं 126 सहित एक्सप्रेस-वे का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क संरचना, यातायात सुगमता, जल निकासी व्यवस्था एवं स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की गई। सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर लंबित कार्यों को पूर्ण करने तथा रखरखाव एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। #NoidaAuthority #UrbanDevelopment #Infrastructure #SmartTraffic #NoidaUpdates #CleanNoidaGreenNoida
CEO, NOIDA Authority retweeted
On @DDNational, Ceo Dr. Lokesh M. @CeoNoida emphasized Noida’s journey from 5-Star to 7-Star rating in citizen services, made possible through initiatives like Noida Aapke Dwar — ensuring direct public connect, responsive governance & faster redressal of citizen issues. 🌟 #NoidaAuthority #NoidaAapkeDwar #CitizenConnect #SmartGovernance #7StarJourney #UrbanExcellence #NoidaUpdates
CEO, NOIDA Authority retweeted
On @DDNational, Ceo Dr. Lokesh M. @CeoNoida spoke about Noida’s contribution towards Viksit Bharat @2047, emphasizing Sustainable Noida and transparent land schemes. Through industrial, residential, commercial & group housing plot allotments via e-bidding. This growth will boost employment, enable IT & global companies to set up base, and accelerate the development of malls & commercial hubs. 🚀🏙️ #NoidaAuthority #ViksitBharat2047 #SustainableNoida #InvestmentDestination #EaseOfDoingBusiness #UrbanGrowth #NoidaUpdates
5
2
14
0
CEO, NOIDA Authority retweeted
On @DDNational, Ceo Dr. Lokesh M. @CeoNoida highlighted that Noida is emerging as a growth centre and a major investment magnet, driving industrial expansion, global business setups, and world-class infrastructure — positioning the city as a key pillar of India’s economic rise. 🌏🚀 #NoidaAuthority #GrowthCentre #InvestmentMagnet #ViksitBharat2047 #EaseOfDoingBusiness #UrbanTransformation #NoidaUpdates
CEO, NOIDA Authority retweeted
On @DDNational, Ceo Dr. Lokesh M. @CeoNoida mentioned that while Noida is a magnet for domestic & international investors, land bank availability remains a major challenge. Strategic planning & sustainable land management are being prioritized to meet future investment and infrastructure needs. 🏗️🌍 #NoidaAuthority #UrbanTransformation #NoidaUpdates #InvestmentDestination #SustainableNoida #ViksitBharat2047
आज, दिनांक 04.09.2025 को नौएडा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-93, 135, 163, 164, 166, 168 सहित विभिन्न सैक्टरों एवं हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल व पहुँच मार्ग का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुर्गन्ध की समस्या दूर करने हेतु जल/सीवर विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सड़कों के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने, पहुँच मार्ग चौड़ा करने, औद्योगिक भूखण्डों के नियोजन, स्लूस गेट के कारण जलभराव रोकने हेतु पम्प हाउस निर्माण, तथा पुल व पहुँच मार्ग के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश सम्बंधित विभागों को प्रदान किए गए। #NoidaAuthority #UrbanGovernance #PublicWelfare #SmartNoida #InfrastructureDevelopment
25
13
81
आज, दिनांक 03.09.2025 को नौएडा प्राधिकरण द्वारा सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें भूखंड आवंटन योजनाओं की शीघ्र स्क्रूटिनी व प्रकाशन, बड़े बकायेदारों पर नोटिस/RC द्वारा वसूली तेज करने, प्रहरी सॉफ़्टवेयर से निविदा मूल्यांकन शीघ्र पूर्ण करने, सभी नोटिस/डिफॉल्टर सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित करने तथा प्लास्टिक बैन की कार्यवाही गति देने के निर्देश दिए गए।  साथ ही बैठक से पूर्व, सैक्टर-150 स्थित Flood Relief Camp का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों हेतु भोजन, मेडिकल सुविधा, उच्च गुणवत्ता के टेंट/कैनोपी, मोबाइल शौचालय एवं पशुओं की देखभाल हेतु प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए। #NoidaAuthority  #PublicWelfare  #NoidaDevelopment  #UPRising #FloodRelief  #PlasticFreeNoida
आज, दिनांक 03.09.2025 को सैक्टर-150, यमुना पुस्तै क्षेत्र स्थित बाढ़ पुनर्वास स्थल का निरीक्षण कर प्रभावित नागरिकों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। #NoidaAuthority #FloodRelief #PublicWelfare #UrbanGovernance #UPFightsFloods