दिनांक 29.10.2025 को नौएडा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अनुरक्षण व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबन्धक (सिविल) उप महाप्रबन्धक (सिविल), वर्क सर्किल-1, 2, 3, 6 के वरिष्ठ प्रबन्धक एवं जनस्वास्थ्य विभाग-2 के परियोजना अभियंता उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उद्योग मार्ग, एम.पी.-1, एम.पी.-2, डी.एस.सी. मार्ग, जोनल रोड-6 व 8, तथा सैक्टर-8, 9, 11, 75, 76, 77 सहित कैलाश अस्पताल के सामने वाले मार्ग का जायज़ा लिया गया।
निरीक्षण में दृष्टिगत हुई कमियों के निराकरण हेतु निम्न निर्देश दिए गए:-
- सड़कों पर बने पैच सड़क लेवल से नीचे पाए गए, जिन्हें भविष्य में स्मूद लेवलिंग के साथ ठीक करने के निर्देश दिए गए।
- बंद व्हीप-होल्स की सफाई व पुनः खोलने हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।
- सैक्टर-1 में औद्योगिक इकाई द्वारा नाले में सीवर प्रवाह पर नोटिस जारी करने के निर्देश।
- कई मोड़, कल्वर्ट, ड्रेन्स व फुटपाथ असंगत व असंपर्कित पाए गए सभी वर्क सर्किलों को सुधार हेतु निर्देश।
- उद्योग मार्ग पर अवैध पार्किंग व मलबा हटाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश।
- फुटपाथ निर्माण, विशेषकर श्रमिकों के मार्गों पर, सड़क लेवल से 6 इंच ऊँचा करने का निर्देश।
- सैक्टर-6 पुलिस चौकी के पास मैनहोल लीकेज व ड्रेन टूट-फूट का निराकरण।
- अवैध केबिल, सी एंड डी वेस्ट, सूखे पौधे, अतिक्रमण, चोक्ड ड्रेन्स, फुटपाथ क्षति सभी बिंदुओं पर संबंधित विभागों को सर्वे, सफाई व रिपोर्टिंग के निर्देश।
- एम.पी.-1 मार्ग पर टॉयलेट साइन बोर्ड, फुटपाथ रिपेयर, पेंटिंग गुणवत्ता, चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा।
- यू-फ्लेक्स क्रॉसिंग पर म्यूरल सौंदर्यीकरण, हाई मास्ट लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग पेंटिंग के निर्देश।
- जोनल रोड-6 पर डीप क्लीनिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश।
- निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई।
- सैक्टर-76 व 77 में बिटुमिन कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया।
सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि तीव्र गति से सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
#NoidaAuthority
#NoidaUpdates
#NoidaInspection
#UrbanGovernance
#CleanNoidaGreenNoida