दिनांक 01.08.2025 को प्रबंध निदेशक, पूo विo विo निo लि o वाराणसी द्वारा विद्युत वितरण खंड-I, भदोही में लाइनमैनों को सुरक्षा किट वितरित की गई तथा मॉक ड्रिल आयोजित कर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कर्मचारियों को सेफ्टी किट पहनने के लाभ भी बताया गया।
दिनांक 24.7.25 को माननीय नगर विधायक मिर्ज़ापुर श्री रत्नाकर मिश्र जी के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनसे विद्दुत आपूर्ति संबंधित समस्याओ के संदर्भ में चर्चा की गई।
आज दिनांक 23.10.2024 को वि०वि०ख०-द्वितीय,मीरजापुर अधीक्षण अभियंता सर द्वारा सिविल लाइन उपकेंद्र से संबंधित बिजनेस प्लान 2023-24 के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। @aksharmaBharat@ChairmanUppcl@mduppcl@PuVVNLHQ
आज दिनांक 24.10.2024 को वि०वि०ख०-द्वितीय मीरजापुर, उपकेन्द्र - विजयपुर के अन्तर्गत अवर अभियन्ता द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें विद्युत् बिल उपभोक्ताओं की समस्याओ का समाधान किया जा रहा है सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि कैंप का लाभ अवश्य उठाये @UPPCLLKO@PuVVNLHQ
मुख्य अभियंता(वितरण)मिर्ज़ापुर द्वारा कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल भदोही में राजस्व वसूली,बिजनेस प्लान,विद्युत आपूर्ति1912कम्प्लेनRDSSयोजना द्वारा कराये गये कार्य सम्बन्धी बिन्दुओ पर समीक्षा कीगई @aksharmaBharat@PuVVNLHQ@EMofficeUP@Czepuvvnlmirza1@uppclchairman
आज दि०17/08/24(#RDSS)योजना के अंतर्गत वि०वि०खण्ड राबर्ट्सगंज सोनभद्र के उपकेंद्र पन्नूगंज फि.नगवा में LT डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स लगाने का कार्य चल रहा है,जिससे कंज्यूमर के सर्विस केबल को जोड़ा जाएगा जिससे बिजली चोरी एव लो वोल्टेज की समस्या रुकेगी। @aksharmaBharat@PuVVNLHQ@UPPCLLKO
मंडल के सम्मानित किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने का सुनहरा मौका।
किसानों के हित व सुविधा के दृष्टिगत इस योजना की पंजीकरण की तिथि दिनांक 31 अगस्त 2024 तक पुनः बढ़ा दी गई है।
किसान उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि शीघ्र पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ उठायें।
@mduppcl@UPPCLLKO@MD_PuVVNL
दिनांक 17/08/2024 विoविo खo प्रo भदोही उपकेंद्र भदोही के अंतर्गत कुशियरा और नेशनल फिडर में बड़ा पेड़ गिरने से Lt तार और क्रास आर्म क्षतिग्रस्त होने पर आपूर्ति बाधित थी जो कि आपूर्ति सामान्य कर दिया गया।@aksharmaBharat@PuVVNLHQ@EMofficeUP@Czepuvvnlmirza1@uppclchairman
आज दिनांक 16.08.2024 को #RDSS के अंतर्गत वि0वि0खं0- 2 उपकेंद्र विंध्याचल फीडर अष्टभुजा के अंतर्गत ग्राम बड़ी बसही में नंगे तार को बदलकर ए बी केबल एवं इंटरपोलिंग(IN MID SPAM) लगाने का कार्य हो रहा है @PuVVNLHQ@UPPCLLKO@Czepuvvnlmirza1@aksharmaBharat
आज दिनांक 16.08.2024 को #RDSS के अंतर्गत वि0वि0खं0- 1 उपकेंद्र चिल्ह फीडर तीलठी के अंतर्गत ग्राम पुरजागिर में नंगे तार को बदलकर ए बी केबल एवं इंटरपोलिंग(IN MID SPAM) लगाने का कार्य हो रहा है @PuVVNLHQ@UPPCLLKO@Czepuvvnlmirza1@aksharmaBharat
आज दिनांक 16.08.2024 को वि0वि0खं0- द्वितीय मीरजापुर, उपकेंद्र अक्सौली के अंतर्गत उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा एसिस्टेड बिलिंग तथा बकायेदारों से राजस्व वसूली,कटियामारों का विद्युत विच्छेदन का कार्य किया जा रहा है @UPPCLLKO@PuVVNLHQ@aksharmaBharat @UPCM
#RDSS जिला Mirzapur वि.वि.खण्ड- 2, विद्युत उपकेंद्र - Pathrahiya , Feeder - Amoi के अंर्तगत Village - Ahmalpur में नंगे तार को बदलकर ए बी केबल लगाने का कार्य चल रहा हैं, जिससे ग्रामीणों को निर्वाध बिजली मिलेंगी, उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्याएं दूर होगी,@PuVVNLHQ@UPPCLLKO
दिनांक16/08/2024विoविoखoद्विo गोपीगंज उपकेंद्र गोपीगंज के फिडर ज्ञानपुर के अंतर्गत फुलबाग में आरडीएसएस योजना के तहत(250KVA DTR)Lt abकेबल स्ट्रिंगिंग का कार्य गया जिससे विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न नहो @aksharmaBharat@PuVVNLHQ@EMofficeUP@puvvnlmirzapur1@uppclchairman