पता है हम सब में क्या कमी है, हम उस पोस्ट पर झट से कमेंट करतें है, जिसमें कोई फर्जी हेंडल लड़की की id बनाकर पूछता है, मैं आज कैसी लग रही हूं। वहाँ आप खूब कमेंट करतें है।
मगर जब आपके ही हित की या जनहित के मुद्दों पर आपके सामने कोई ट्वीट आता है तो आप उसे इग्नोर करतें है।
पूरी बात किसी दिन किसी स्पेस में करूँगा, उस दिन के बाद आप भी अपने और अपने देश की जनता के बारें में सोचना शुरू कर देंगें।