इन दोनों तस्वीरों को गौर से देखिए:
एक है सीतामढ़ी का विकास स्तंभ, रेलवे ओवरब्रिज। दूसरा है सीतामढ़ी का विकास पुरुष, सुनील कुमार पिंटू।
विकास स्तंभ इसलिए क्योंकि इस पुल का शिलान्यास 2009 में हुआ था और अब तक यह पूरा नहीं बन सका। इसी वजह से सीतामढ़ी की सड़कों पर जाम ने कई जिंदगियां ले ली है।
सुनील कुमार पिंटू का परिवार दादा के समय से ही विधायक, सांसद और मंत्री रहा है। पुल अधूरा हो या तथाकथित निजी वीडियो वायरल। राजनीति में कुछ परिवार हमेशा सुरक्षित रहते हैं।