Managing Trustee, Help U Educational and Charitable Trust Ex Member, U.P. Film Development Council, U.P. (Film Bandhu)

Lucknow
Joined April 2010
Harsh Vardhan Agarwal retweeted
लखनऊ, 07 नवंबर 2025 | राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में धन्वंतरि ऑडिटोरियम, सेकंड कैंपस, लखनऊ विश्वविद्यालय, जानकीपुरम एक्सटेंशन, लखनऊ में जन-जागरूकता कार्यक्रम “Spreading Hope, Saving Lives: Awareness for All” के आयोजन, की दिनांक 08.11.2025 के समाचार पत्र में प्रकाशित खबर | #NationalCancerAwarenessDay2025 #SpreadingHopeSavingLives #CancerAwarenessSeminar #NarendraModi #PMOIndia #YogiAdityanath #UPCM #UniversityOfLucknow #InstituteOfPharmaceuticalSciences #DrManukaKhanna #ViceChancellorLucknowUniversity #DrPushpendraTripathi #DrRKSingh #DrSPSingh #DrSaumyaSingh #DrKiranSingh #DrLubnaAzmi #DrPranatiSrivastava #DrShikhaSrivastava #DrShallyMahajan #DrHemantKumarAgarwal #DrPoojaSingh #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal #followers #highlight #topfans helputrust.org
4
4
‘विश्व रेडियोग्राफी दिवस’ यह दिवस चिकित्सा विज्ञान के उस महत्वपूर्ण क्षेत्र को समर्पित है, जो सटीक निदान और प्रभावी उपचार में अहम भूमिका निभाता है । रेडियोग्राफर अपनी तकनीकी दक्षता और समर्पण से रोगों की पहचान और उपचार में डॉक्टरों के सहयोगी बनकर स्वास्थ्य सेवा को नई दिशा प्रदान करते हैं । #WorldRadiographyDay #RadiographyDay #MedicalImaging #HealthcareHeroes #Radiographers #DiagnosticExcellence #MedicalScience #HealthAwareness #PrecisionInDiagnosis #SaluteToRadiographers #HealthcareInnovation #RadiologyProfession #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
‘विश्व पियानोवादक दिवस’ यह दिवस संगीत की उस मधुरता और कला का उत्सव है, जो पियानो के सुरों से जन्म लेती है । संगीत की इस अनोखी साधना के माध्यम से दिलों को एक सुंदर ताल में जोड़ने का संदेश मिलता है, जो भावनाओं और आत्मा को स्पर्श करता है । #WorldPianistDay #PianoDay #MelodyOfMusic #HarmonyOfHearts #SoulOfMusic #MusicalJourney #ArtOfPiano #MusicLovers #RhythmOfLife #InspirationThroughMusic #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
विश्व प्रसिद्ध धारावाहिक “रामायण” में रावण की जीवंत भूमिका निभाकर अमिट छाप छोड़ने वाले अरविंद त्रिवेदी जी की जन्म जयंती पर सादर नमन एवं श्रद्धांजलि । आपकी अद्भुत अभिनय प्रतिभा ने भारतीय टेलीविजन के स्वर्णिम युग को नई पहचान दी । आप सदैव हमारी स्मृतियों और प्रेरणाओं में अमर रहेंगे । #ArvindTrivedi #Ramayan #RavanRole #LegendaryActor #Tribute #BirthAnniversary #IndianTelevisionLegend #GoldenEraOfTV #RespectAndRemembrance #InspirationForever #JaiShriRam #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
Harsh Vardhan Agarwal retweeted
लखनऊ, 07 नवंबर 2025 | राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में धन्वंतरि ऑडिटोरियम, सेकंड कैंपस, लखनऊ विश्वविद्यालय, जानकीपुरम एक्सटेंशन, लखनऊ में जन-जागरूकता कार्यक्रम “Spreading Hope, Saving Lives: Awareness for All” का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. शिखा श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैली महाजन, प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष, दंत चिकित्सा विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डॉ. हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रोफेसर, श्वसन रोग विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, डॉ. पूजा सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए । वक्ताओं ने कैंसर के प्रति जागरूकता, समय पर जांच एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर बल दिया । कार्यक्रम की संरक्षक के रूप मे लखनऊ विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) मनुका खन्ना की गरिमामयी उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. मनुका खन्ना, माननीय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, डॉ. आर के सिंह, निदेशक, द्वितीय कैम्पस, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. एस पी सिंह, डीन, FOET, द्वितीय कैम्पस, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डीन, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, द्वितीय कैम्पस, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. शिखा श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैली महाजन, प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष, दंत चिकित्सा विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डॉ. हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रोफेसर, श्वसन रोग विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, डॉ. पूजा सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न से सम्मानित कर किया गया । सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा कि, “आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के इस गरिमामय परिसर में उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का विषय है । मैं विश्वविद्यालय प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने इस जनहितकारी जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में हमारे ट्रस्ट का सहयोग किया । 7 नवम्बर, नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. सी. वी. रमन की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है | कैंसर एक ऐसी चुनौती है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, परंतु समय पर जांच और जागरूकता से अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा के माध्यम से लोगों में चेतना और उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के लिए निरंतर कार्यरत है ।" प्रो. (डॉ.) मनुका खन्ना माननीय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि, “कैंसर आज विश्व के सामने एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है । किन्तु वैज्ञानिक प्रगति, समय पर निदान और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से हम इस चुनौती को परास्त कर सकते हैं । यह समझना आवश्यक है कि रोकथाम (Prevention) और शीघ्र पहचान (Early Detection) ही सबसे प्रभावी उपचार हैं । मैं डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को इस सार्थक पहल के लिए हृदय से बधाई देती हूँ । आप सबका यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य-जागरूकता की एक नई दिशा स्थापित करेगा ।" सरवाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर के बारे मे सभी को जागरूक करते हुए डॉ. शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि, “कैंसर अब मृत्यु का पर्याय नहीं, बल्कि समय पर पहचान और उपचार से नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है । उन्होंने विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि इन दोनों बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों की अनदेखी करना महिलाओं के लिए घातक सिद्ध हो सकता है । डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि कई महिलाएं शर्म या डर के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं करातीं, जबकि नियमित परीक्षण, HPV Vaccination, संतुलित आहार, व्यायाम और नशे से दूरी जैसी सरल आदतें कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम कर सकती हैं ।" ओरल कैंसर के विषय मे बताते हुए डॉ. शैली महाजन ने कहा कि, “कैंसर केवल शरीर के आंतरिक अंगों तक सीमित नहीं है, बल्कि मुख और दंत कैंसर भी उतने ही गंभीर और बढ़ते हुए खतरे हैं । उन्होंने बताया कि तंबाकू, गुटखा, शराब सेवन, असंतुलित जीवनशैली और मुख की स्वच्छता की अनदेखी मुख कैंसर के प्रमुख कारण हैं । उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौखिक स्वास्थ्य की उपेक्षा जीवनभर की पीड़ा का कारण बन सकती है । ‘रुको, रोको और टोको’ का मंत्र अपनाकर तथा समय-समय पर दंत परीक्षण, संतुलित आहार, नशे से दूरी और अच्छी मौखिक स्वच्छता अपनाकर मुख कैंसर को पूरी तरह रोका जा सकता है |” फेफड़ो के कैंसर के बारे मे डॉ. हेमंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि, “भारत में फेफड़ों का कैंसर तेजी से बढ़ती हुई एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन गया है, जिसका प्रमुख कारण धूम्रपान, प्रदूषण और जीवनशैली में असंतुलन है । फेफड़ों के कैंसर के लक्षण अक्सर प्रारंभिक अवस्था में सामान्य खाँसी या सांस लेने में कठिनाई के रूप में दिखाई देते हैं, जिन्हें लोग अनदेखा कर देते हैं । यही लापरवाही बाद में गंभीर रूप ले लेती है । यदि व्यक्ति समय पर चिकित्सकीय परामर्श ले और नियमित स्वास्थ्य जांच कराए, तो इस बीमारी को शुरुआती चरण में ही नियंत्रित किया जा सकता है ।" त्वचा कैंसर के विषय मे डॉ. पूजा सिंह ने कहा कि, “त्वचा पर दिखने वाले छोटे-छोटे बदलाव — जैसे नया तिल बनना, पुराने तिल का आकार या रंग बदलना, या किसी घाव का लंबे समय तक न भरना — कैंसर के प्रारंभिक संकेत हो सकते हैं, जिन्हें कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए । त्वचा कैंसर के बढ़ते मामलों का मुख्य कारण अत्यधिक धूप में रहना, प्रदूषण, रासायनिक उत्पादों का अत्यधिक उपयोग और त्वचा की अनदेखी है । उन्होंने विद्यार्थियों और युवाओं से अपील की कि वे अपनी त्वचा की नियमित जांच कराएं, सनस्क्रीन का प्रयोग करें, और संतुलित आहार तथा जल सेवन पर ध्यान दें ।" अंत में सभी उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि— “वे समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने, समय पर जांच करवाने और ‘स्वस्थ समाज, सुरक्षित जीवन’ के निर्माण में अपना योगदान देंगे ।" कार्यक्रम के अंत मे डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डीन, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, द्वितीय कैम्पस, लखनऊ विश्वविद्यालय ने सभी का धन्यवाद दिया तथा राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम मे डॉ. लुबना अजमी, डॉ. प्रणति श्रीवास्तव, सुश्री किरण सिंह एवं डॉ. सौम्या सिंह (सहायक प्रोफेसर, LUIPS), डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, द्वितीय कैम्पस, लखनऊ विश्वविद्यालय, अन्य शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही | #NationalCancerAwarenessDay2025 #SpreadingHopeSavingLives #CancerAwarenessSeminar #NarendraModi #PMOIndia #YogiAdityanath #UPCM #UniversityOfLucknow #InstituteOfPharmaceuticalSciences #DrManukaKhanna #ViceChancellorLucknowUniversity #DrPushpendraTripathi #DrRKSingh #DrSPSingh #DrSaumyaSingh #DrKiranSingh #DrLubnaAzmi #DrPranatiSrivastava #DrShikhaSrivastava #DrShallyMahajan #DrHemantKumarAgarwal #DrPoojaSingh #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal #followers #highlight #topfans helputrust.org
4
5
भाजपा के वरिष्ठ नेता, राजस्थान से माननीय राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो तथा सदैव स्वस्थ, प्रसन्न रहें | #HappyBirthday #RajendraGehlot #BJPLeader #RajyaSabhaMP #BestWishes #BirthdayGreetings #LongLife #GoodHealth #StayBlessed #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त खिलाड़ियों, देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ! यह एक शताब्दी केवल खेल की नहीं, बल्कि समर्पण, संघर्ष और राष्ट्रीय गौरव की कहानी है । हॉकी के स्वर्णिम इतिहास को नमन और आने वाले वर्षों में और भी नई ऊंचाइयों की कामना ! #100YearsOfIndianHockey #IndianHockeyCentenary #PrideOfIndia #Glorious100Years #NationalPride #HockeyIndia #IndianSports #SaluteToHockeyLegends #GoldenEraOfHockey #JaiHind #TeamIndia #IndianHockeyCelebration #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
Harsh Vardhan Agarwal retweeted
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्य डॉ॰ संतोष कुमार श्रीवास्तव जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | इस शुभ अवसर पर भगवान श्री राम जी से प्रार्थना है कि डॉ॰ संतोष कुमार श्रीवास्तव जी का जीवन सुख, समृद्धि एवं वैभव से परिपूर्ण हो | #DrSantoshKumarSrivastava #HappyBirthday #जन्मदिन #Birthdaywishes #Birthday #Birthdaycake #Birthdaycelebration #Birthdaygifts #Happybirthdaytoyou #NarendraModi #PMOIndia #YogiAdityanath #UPCM #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #InternalAdvisoryCommitteeMember #IACM #आंतरिक_सलाहकार_समिति_सदस्य #KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal #followers #highlight #topfans helputrust.org
4
5
प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन जी की जन्म जयंती पर शत-शत नमन ! ‘रमन प्रभाव’ की खोज द्वारा आपने भारत को विश्व वैज्ञानिक मानचित्र पर स्वर्णाक्षरों में स्थापित किया । आपकी वैज्ञानिक दृष्टि, समर्पण और शोध के प्रति निष्ठा आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है । #DrCVRaman #RamanEffect #RamanJayanti #BharatRatnaScientist #ScientificSpirit #InspirationForYouth #IndianSciencePride #VigyanKePrernaStrot #RamanDiwas #PrideOfIndia #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर राजनीतिक विचारक एवं किसानों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्षरत नेता एन. जी. रंगा जी की जन्म जयंती पर शत–शत नमन । उनका जीवन समर्पण, सेवा और संघर्ष का प्रतीक रहा है, जो आज भी हम सभी को राष्ट्र एवं किसान हित में कार्य करने की प्रेरणा देता है । #NGRangaJayanti #NGRanga #FreedomFighter #KisanLeader #RashtraKeNayak #DeshbhaktiSpirit #KisanHitKeRakhwale #InspirationForNation #ServiceAndSacrifice #PrideOfBharat #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
प्रखर राष्ट्रवादी नेता, समाजसुधारक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल जी की जन्म जयंती पर शत-शत नमन ! अपने प्रभावशाली लेखन और ओजस्वी विचारों के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रवाद की ज्योति जन-जन के हृदय में प्रज्वलित की । उनके विचार आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का अमर स्रोत हैं । #BipinChandraPal #RashtrawadiNeta #FreedomFighter #BipinChandraPalJayanti #DeshbhaktiSpirit #NationFirst #InspirationForNation #AzadiKeNayak #PrideOfBharat #RashtraKePrernaStrot #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
माँ भारती के प्रति अनुपम देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने वाले हमारे राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में बसने वाली मातृभूमि के प्रति श्रद्धा, सम्मान और समर्पण की अमर भावना है — जो सदैव हमें एकता, प्रेम और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देती है । #VandeMataram150Varsh #MaaBharatiKeNaam #DeshbhaktiKiPrerna #EktaAurSamarpan #RashtraGaurav #PrideOfBharat #JaiHind #MatrubhumiKiShraddha #VandeMataramSpirit #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
सभी स्काउट्स एंड गाइड्स एवं प्रदेशवासियों को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बीएसजी) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! अनुशासन, सेवा और समर्पण की भावना से समाज में योगदान देने वाले स्काउट्स एंड गाइड्स सच्चे राष्ट्रनिर्माता हैं । उनके सहयोग, साहस और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है । #BharatScoutsAndGuides #SthapnaDiwas #BSGFoundationDay #ScoutGuideSpirit #SevaAurSamarpan #AnushasanAurPrerna #YouthInspiration #RashtraNirmata #PrideOfNation #DeshKeNayak #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
“राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस” आइए, इस दिवस पर हम संकल्प लें कि कैंसर के प्रति स्वयं जागरूक रहेंगे और समाज में भी जागरूकता फैलाएंगे । संतुलित जीवनशैली, नियमित जांच और समय पर उपचार ही कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी मार्ग है । #NationalCancerAwarenessDay #CancerAwareness #JagrukBharat #HealthyLifestyle #TimeForCheckup #CancerSeBachav #HealthForAll #StayAwareStayHealthy #SwasthJeevan #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व माननीय मुख्यमंत्री, प्रखर राजनेता और दूरदर्शी प्रशासक श्री सिद्धार्थ शंकर रे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि । उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व, उत्कृष्ट कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण से राज्य और राष्ट्र, दोनों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उनका जीवन आदर्श, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की प्रेरणादायक मिसाल है । आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए, उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं । #SiddharthaShankarRay #TributeToLeader #FormerChiefMinister #WestBengalLeadership #InspiringStatesman #ServiceToNation #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
‘राष्ट्रीय सैक्सोफोन दिवस’ संगीत प्रेमियों के लिए यह एक विशेष अवसर है, जो सैक्सोफोन जैसे अद्भुत, सुरम्य और आत्मा को छू लेने वाले वाद्य यंत्र के सम्मान में मनाया जाता है । यह दिवस संगीत की मधुरता, रचनात्मकता और आत्मिक आनंद का प्रतीक है, जो हमारे जीवन में सुरों की मिठास और सकारात्मक ऊर्जा भरता है । #NationalSaxophoneDay #SaxophoneDay2025 #MelodyOfLife #SoulfulMusic #HarmonyAndRhythm #MusicalInspiration #CelebratingMusic #SoundOfSaxophone #MusicForTheSoul #RhythmOfIndia #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
1
‘परियोजना प्रबंधन दिवस’ यह दिवस उन सभी कुशल परियोजना प्रबंधकों और समर्पित टीमों को सम्मानित करने का अवसर है, जो अपनी नेतृत्व क्षमता, योजना और दृढ़ संकल्प से हर परियोजना को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाते हैं । इनके परिश्रम, रणनीति और समर्पण से ही सपनों को हकीकत में बदला जाता है । आइए, आज के दिन हम उन सभी पेशेवरों को धन्यवाद दें जो संगठन और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । #ProjectManagementDay #ProjectManagers #LeadershipAndPlanning #TeamworkAndSuccess #StrategicThinking #BuildingTheFuture #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
भूतपूर्व सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय सेना के वीर अधिकारी मेजर हरिपाल सिंह अहलूवालिया जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन । उन्होंने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रसेवा की भावना से देश का गौरव बढ़ाया । समाजसेवा, साहसिकता और प्रेरणा के प्रतीक मेजर अहलूवालिया जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है । उनके योगदान को नमन करते हुए हम उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं । #MajorHaripalSinghAhluwalia #JayantiTribute #TrueInspiration #BraveSoldier #PrideOfIndia #SpiritOfService #SaluteToCourage #NationFirst #InspiringLife #TributeToHero #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
भारत सरकार में माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो तथा सदैव स्वस्थ, प्रसन्न रहें | #HappyBirthday #DrJitendraSingh #WarmWishes #InspiringLeader #DedicatedToNation #PublicServiceWithPride #DynamicMinister #LeadershipWithVision #HarshVardhanAgarwal #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust helputrust.org
2
National Cancer Awareness Day – 2025 Help U Educational and Charitable Trust In collaboration with Institute of Pharmaceutical Sciences, University of Lucknow Organizes Seminar: “Spreading Hope, Saving Lives: Awareness for All” Patron: Prof (Dr) Manuka Khanna, Hon’ble Vice Chancellor, University of Lucknow Distinguished Speakers: 1. Dr. Shikha Srivastava, Senior Gynecologist, Lucknow 2. Dr. Shally Mahajan, Professor & Head, Department of Dentistry, Dr. RMLIMS 3. Dr. Hemant Kumar Agarwal, Professor, Respiratory Medicine, Dr. RMLIMS 4. Dr. Pooja Singh, Dermatologist, Dr. RMLIMS Timings: 1:30 PM – 3:30 PM Day: Friday, 7 November 2025 Venue: Dhanvantri Auditorium, Second Campus, University of Lucknow, Jankipuram Extension, Lucknow. #NationalCancerAwarenessDay2025 #SpreadingHopeSavingLives #CancerAwarenessSeminar #CancerPrevention #HealthAwareness #SaveLives #CancerFreeFuture #HopeAndHealing #TogetherAgainstCancer #NarendraModi #PMOIndia #YogiAdityanath #UPCM #UniversityOfLucknow #InstituteOfPharmaceuticalSciences #DrManukaKhanna #ViceChancellorLucknowUniversity #DrShikhaSrivastava #DrShallyMahajan #DrHemantKumarAgarwal #DrPoojaSingh #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal #followers #highlight #topfans helputrust.org
4
6