मध्यप्रदेश ,श्योपुर के सरकारी स्कूल में बच्चे अखबार पर मिड-डे मील खाते दिखे वीडियो वायरल हुआ, देशभर में हंगामा मच गया।
राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए, दबाव बढ़ा और नतीजा?
👉 प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की,
👉 स्कूल को स्टील की प्लेटें दी गईं,
👉 स्कूल प्रभारी भोगीराम धाकड़ निलंबित कर दिए गए।
अब एसडीएम और स्थानीय नेताओं ने खुद बच्चों के साथ प्लेट में खाना खाकर स्थिति सामान्य होने का दावा किया।
ये घटना एक बार फिर साबित करती है की जब जनता एकजुट होकर आवाज उठाती है, तो सत्ता भी घुटने टेकने को मजबूर हो जाती है।