आख़िरकार दो महीने की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वोटबंदी की साज़िश (SIR) पर विराम लगाया। आज के आदेश में स्पष्ट कहा गया—SIR में आधार को अब 12वाँ वैध दस्तावेज़ मानना होगा। इस एक फ़ैसले ने बिहार ही नहीं, पूरे देश में करोड़ों लोगों का मताधिकार बचाया है। #RightToVote #SupremeCourt
Replying to @_YogendraYadav
आधार को valid मानने के आदेश देने में 2 महीने क्यों लगे, पहले मौखिक ही क्यों कहता रहा sc? अब बिहार SIR हो चूका, कितने बिहारियों को लाभ मिलेगा इसका, सबके कागज पहले ही जमा हो चुके, india में कोई इतना burden नहीं उठाता है कि दोबारा आधार जमा करने जायेगा, वोट बने चाहे ना बने!

Sep 8, 2025 · 12:46 PM UTC

8
19