दिल्ली के लाल किले के पास हुए इस धमाके की जाँच उच्च एजेंसियों से होनी चाहिए।
चुनावी माहौल में कौन लोग है जो देश की शांति भंग करना चाहते है ?
आखिर इस धमाके के पीछे क्या मंसूबे है ?
#RedFort#LalQila
दिल्ली धमाके के बाद मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी राज्य सरकारों की अपील भीड़ भाड़ वाले इलाके में न जाए लोग बेवजह
बाकी सभी मृतक आत्माओं को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे🙏😥 और जेहादियों को नर्क दे 😡😡
बात तो सही बोले महाराज जी दिन रात केवल phone पर चिपके रहना और फालतू की bakloli से बेहतर है ग्रंथों वेदों पुराणों उपनिषदों को पढ़ो ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ो हिन्दुओ और जागरूकता फैलाये
जय श्री राम 🙏
🚨 दिल्ली में धमाका!
लाल क़िला के पास एक कार में ज़ोरदार विस्फोट, कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त — कई लोगों के घायल होने की खबर।
दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्पेशल सेल मौके पर राहत कार्य में जुटे।
#Delhi#RedFort#BreakingNews
जिसका डर था वही हुआ 😱😖
लालकिले के पास कार में धमाके की खबर.
धमाका इतनी तेज था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूटे लोगों के हताहत होने शंका है
फायर ब्रिगेड आग बुझाते हुए.
#Delhi 👇
1️⃣👇
जम्मू कश्मीर पुलिस को फरीदाबाद में
डॉक्टर "आदिल" के घर से 300 किलो RDX मिला और AK–56 राइफल, 2 पिस्टल, 84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल मिला... !
2️⃣👇
गुजरात में ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार! भारत में कई जगह हमले की कर रहे थे तैयारी, हथियार सप्लाई करते हुए
1. आजाद सुलेमान शेख,
2. मोहम्मद सुहैल
3.अहमद मोहियुद्दीन सैयद
को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि यह तीनों लखनऊ स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय और दिल्ली की व्यस्त आज़ादपुर मंडी की रेकी कर रहे थे। दोनों स्थानों को आतंकी हमले के लिए संभावित निशाने के रूप में चुना गया था। सूत्रों के मुताबिक, शेख और सुहैल ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से हथियार जुटाए थे और उन्हें गांधीनगर के एक कब्रिस्तान में छिपाया गया था।
3️⃣👇
बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह, तुर्की और जर्मनी से करोड़ों की फंडिंग, नोएडा में ATS ने "फरहान" को किया अरेस्ट......
4️⃣👇
"अदनान" नाम के संदिग्ध आतंकी को आईएसआईएस के कपड़े पहनकर शपथ लेते देखा जा सकता है। ISIS के सदस्य सीरिया स्थित ISIS के एक हैंडलर, जिसकी पहचान अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के रूप में हुई है, के साथ संपर्क में थे, जो उन्हें ऑपरेशनल गाइडेंस और वैचारिक निर्देश दे रहा था...!!
खैर... नाम और कपड़े से पहचाना जा सकता है
यही बोलते हैं न 👇
"किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है"
यदि कोई मुस्लिम पुलिस अधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपने देश की सेवा कर रहा हो तो कट्टरपंथी मुसलमानों की नज़रों में वो भी काफ़िर ही है,फिल्म में यही दिखाने का प्रयास किया गया है।
बाकी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ वहां मुसलमानों के क्या किया था वो तो जग जाहिर है ही.!
#Baramulla