मर गयी कलमुही उपासना ✍️
तौहीद ने मारकर पहले जिश्म नोचा, फिर टुकड़े
किये और पूरे जंगल में उन टुकड़ों को फेंका
आपकी नज़र में उन्नाव की उपासना के
साथ जो हुआ क्या वो सही हुआ या गलत ?
बता दूँ कि उन्नाव की 19 साल की उपासना तौहीद से बेइंतिहा मोहोब्बत करती थी, चूंकि मेरा बचपन उन्नाव में ही बीता है तो लोकल के मेरे मित्रों ने बताया कि उपासना रोज़े भी रखती थी और नमाज भी याद थी उसे, तौहीद से प्रेम के लिए जब उसकी एक फ्रेंड ने उसे मना किया तो उसने उसे बेइज्जत कर भगा दिया...
वो तौहीद के साथ निकाह ( ठेके वाली शादी) करना चाहती थी जबकि तौहीद उसके जिश्म को नोच नोचकर ऊब चुका था और उसको इग्नोर करने लगा था जब उपासना ने मिलने की जिद्द की तो तौहीद ने उसे जंगल में बुलाकर पहले उसका जिश्म नोचा फिर धीरे धीरे उसके दोनों हाथ काटे, गर्दन काटी, पैर काटे, जाँघे काटी कमर काट दी और फिर न जाने कितने टुकड़े करके उन टुकड़ों को पूरे जंगल में इधर उधर फेंक दिया...
और मज़े की बात ये कि जब तौहीद पकड़ा गया तो उसने उपासना पर ही चरित्रहीनता का आरोप लगा दिया...
गज़ब तौहीद गज़ब...
उपासना जैसी लड़कियां इसी लायक हैं...
कि जीते जी भी गंदी... और मरने के बाद चरित्रहीन के तौर पर जानी जाएँ...✍️