हम जीत में भी आपके साथ थे,हार में भी आपके साथ हैं,क्योंकि हम राजनीति के कम आपके होंसले के ज्यादा दीवाने हैं @yadavakhilesh

Airwa Katra (AURAIYA)
Joined December 2019
Rahul Yadav retweeted
18 साल तक मज़ाक उड़ाया गया, लेकिन शैलेंद्र जी ने हार नहीं मानी। आज उन्होंने ऐसा इंजन बना दिया जो 1 लीटर पेट्रोल में 176-200 KM चलता है और प्रदूषण भी नहीं फैलाता। देश ऐसे लोगों को नहीं, ऐसे जज़्बे को सलाम करता है!”
Rahul Yadav retweeted
I just finished the chemo. I would be happy if you wish me health and a long life ❤️
Rahul Yadav retweeted
लगता है कांग्रेस आर-पार के मूड में है ! मोहाली (पंजाब) से शुरुआत हो चुकी, LED से चौराहों पर "वोट चोरी" के विडियो दिखाए जा रहे हैं ऐसी LED अगर पूरे देश में घूमेंगी, तो Brazilian Model of Vote Chori के बारे में देश के कोने-कोने, हर गली-चौराहे पर जानकारी पहुँच जाएगी !!!
Rahul Yadav retweeted
कभी-कभी चुनाव प्रचार के दौरान बहुत सुखद संयोग भी हो जाते हैं ! ‘रहुई’ की जनसभा के दौरान ‘थाना प्रभारी’ जी अचानक मंच पर आए और बोले “मैडम, आप हमारी अध्यक्ष थीं ! हम ‘रामजस’ college में पढ़ते थे..आपको DUSU अध्यक्ष बनाने के लिए वोट किए थे” ✨ 20 साल पुरानी यादें ताज़ा हो गयीं ✨
Rahul Yadav retweeted
तेजस्वी यादव जी को लल्लन सिंह का जन्म दिन पर तोहफा! साफ़ साफ़ बोल रहे हैं तेजस्वी जी का किसी घोटाले में कोई रोल नहीं है सारी साज़िश अमित शाह जी की थी! और महागठबंधन 2025 में बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है।
न्यूयॉर्क के 400 वर्ष के इतिहास में पहली बार एक भारतीय मूल का व्यक्ति मेयर के पद पर चयनित हुआ है। ‘न्यूयॉर्कर्स’ ने ट्रम्प की रंगभेद से लैस नीतियों को भी नकारने का संदेश दिया है। मेयर जोहरन ममदानी को हार्दिक बधाई। @ZohranKMamdani
Rahul Yadav retweeted
Went to Shri LK Advani Ji's residence and greeted him on the occasion of his birthday. His service to our nation is monumental and greatly motivates us all.
धमदाहा में संतोष कुशवाहा जी के लिए प्रचार करने आए तेजस्वी यादव जी ,साथ में मंच पर सीमा कुशवाहा जी , राजद की फायर ब्रांड प्रवक्ता प्रियंका कुशवाहा जी। पूरा कुशवाहा समाज राजदमय हो चुका हैं। #BiharElection2025
Rahul Yadav retweeted
बहुत ही सुंदर
#एटा के जलेसर थाने में बुजुर्ग दंपत्ति पहुंचे. बेटे, बहुओं ने घर से निकाल दिया था. कई दिनों से भूखे थे. थानेदार अमित कुमार ने जब सुना तो उन्हें प्रेम से बिठाकर तत्काल भोजन कराया भरोसा दिया कि बेटों को बुलाएंगे और आपको आपका घर दिलाएंगे यह तस्वीर पुलिस की छवि बदलने के लिए काफी है
Rahul Yadav retweeted
महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती में हिस्सा लिया। सत्य ही सनातन है , सनातन ही सत्य है! 'जयतु सनातन धर्म'👏🚩
Rahul Yadav retweeted
यह है भारत का सम्मान अफगानिस्तान में... यही कोई पाकिस्तानी होता तो जूता मार कर भगा देते पैसे देने के बावजूद...😅😅
Rahul Yadav retweeted
जो तेजस्वी यादव को 9 वीं फेल बताते हैं,उनको यह बारीकी से जरूर सुनना चाहिए. जिस दिन मोगली जी ऐसी इंग्लिश बोल दें उसदीन मैं X छोड़कर चला जाऊंगा.
Rahul Yadav retweeted
बिहार में रैली भाजपा के रवि किशन शुक्ला की थी, पढ़ाई करनें वाला छात्र नें राजद का झंडा लहरा दिया, उसके बाद पुलिस ने जिस तरह बाल खीच के लड़के को गिरफ्तार किया ओ लोकतंत्र के लिए घातक है । कृपया @yadavtejashwi जी ध्यान दीजिएगा । @RJDforIndia
Rahul Yadav retweeted
मैं यूहीं थोड़े कहती हूँ “प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो विध्वंस लाते हैं” श्री गणेश राय जी बिहार के मिट्टी में जन्में वो सपूत हैं जो देश के लिए शहीद हुए। उनके सम्मान में एक द्वार का निर्माण हुआ था लेकिन मोदी जी के आगमन के लिए उसको तोड़ा जा रहा है! पहलगांव हमले के बाद लड़ते हुए बिहारी जवान शहीद हुए लेकिन मोदी ने अपने पोस्टर बैनर लगवा लिए, उससे मन नहीं भरा तो अब जिन शहीदों के नाम पहले से अमर हैं उसको मिटाने में लग गए! शर्म भी नहीं है।
Rahul Yadav retweeted
लोकसभा चुनाव में वाराणसी की जनता ने असल सच दिखाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई घंटों तक पीछे चल रहे थे। फिर सत्ता की ताक़त से नतीजों को मोड़कर खुद को सांसद घोषित करवा लिया गया। आज बिहार की जनता सच जानती है और जवाब भी देगी। जनता वोट की चोरी माफ़ नहीं करती।
Rahul Yadav retweeted
"अब क्या मार्केट में अपनी बीवी को चुम्मा लूं?" "एक बार बेटी का बाप बनकर देखो, तब समझ आएगा.." "मैं एक पत्नी के प्रति ईमानदार हूँ, लेकिन पवन सिंह?" पवन सिंह द्वारा "बहन को बीवी" बनाने वाले बयान पर भड़के खेसारी। दोनों के बीच लड़ाई अब पर्सनल हो गई है।
Rahul Yadav retweeted
ये जौनपुर की नम्रता है इन्हें थाइलैंड में आयोजित वर्ल्ड जु जित्सू चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 1.5 लाख की ज़रूरत थी अक्टूबर में नम्रता मदद के लिए अखिलेश जी के पास गई अखिलेश जी ने नम्रता के सपने को पूरा करने के लिए कुल 185000 की आर्थिक मदद की नवंबर में नम्रता ने थाइलैंड में जाकर इस प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीत लिया विपक्ष में रहने के बावजूद नम्रता जैसे लाखों युवाओं को अखिलेश जी मंजिल पर पहुचाने में मदद करते है इसीलिए अखिलेश जी को PDA मसीहा कहा जाता है 😍
Rahul Yadav retweeted
कल रात जैसे ही मैं फ्लाइट में बैठा, एक नौजवान मेरे पास आया, चरण स्पर्श करते हुए मुस्कुराकर बोला —“सर, पहचाना मुझे? मैं आपका स्टूडेंट राम कुमार हूँ, 2007 बैच का।” उसकी आंखों में गर्व और भावनाएं झलक रही थीं। उसने बताया —“सर, मेरे पिताजी एक सिपाही थे, लेकिन आज मैं अमेरिकन गवर्नमेंट के प्रतिष्ठित संस्थान Idaho National Laboratory में साइंटिस्ट हूँ। यह सब आपकी वजह से ही संभव हुआ।” उसकी बात सुनकर दिल भर आया। मैंने कहा —“मुझे आज तुम पर गर्व है।” वह आत्मविश्वास से मुस्कुराया और बोला —“सर, अभी वह वक्त नहीं आया है... मैं लगातार रिसर्च कर रहा हूँ। एक दिन कुछ बड़ी | उपलब्धि ज़रूर हासिल करूंगा — तब आपको सच में गर्व होगा।” मैंने भी मुस्कुराकर कहा —“मुझे उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।” कभी-कभी ऐसी मुलाकातें जीवन की असल- कमाई का एहसास कराती हैं। #Super30 #AnandKumar #Inspiration #EducationForAll #ProudMoment
ओवैसी जैसे जैसे बयान देते हैं उससे हिंदू एकजुट हो जाते हैं… इसलिए हम उनको पसंद नहीं करते : मिथिलांचल के मुसलमान वोटर की राय पूरी बात 👇 piped.video/GxrlAXJM01Y #UmashankarSinghPoint
बिहार चुनाव : ओवैसी से क्या नाराज़ हैं मुसलमान? piped.video/GxrlAXJM01Y?si=TuUv…
Rahul Yadav retweeted
रायपुर में जब पटाखों से हमारा स्वागत हुआ तो हमारे मन में आया कि कह दें कि लगता है दिवाली अभी चल रही है… और चलनी भी चाहिए क्योंकि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में फ़ैसला आ चुका है। वहाँ इस बार ख़ुशहाली की दिवाली लालटेन जलाकर मनाई जाएगी। बिहार का गाँव-गाँव चमकेगा-चहकेगा।