भारत में कैंसर जैसी बीमारियाँ हर घर तक पहुँच चुकी हैं। दूध , तेल , मसाले , मिठाइयाँ सब मिलावट की चपेट में हैं।
प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल रोज़ाना जहर बनकर शरीर में जा रहे हैं। जहाँ दुनिया सख्त गाइडलाइंस बना रही है, वहीं FSSAI भ्रष्टाचार और लाइसेंस व्यापार में डूबी है।