बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जाएगा, संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा, डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा ।
. @drpankaj001 जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🎉 बैंकिपुर के लोग आपको सिर्फ़ एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि बदलाव की उम्मीद के रूप में देखते हैं। आपकी ईमानदारी, ज़मीन से जुड़ाव और जनता के हितों के लिए आपका संघर्ष — प्रेरणा है। आप स्वस्थ रहें, ऊँचाइयाँ छुएं और बिहार की राजनीति में नया अध्याय लिखें।
4
5
विनोद नगर वार्ड उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित होने पर श्रीमती @AAPgeeta16J जी को हार्दिक शुभकामनाएं
12
43
Rakesh Yadav retweeted
जेब कतरे पर्स से पैसे निकाल कर , खाली पर्स ऐसे ही फेंक देते हैं :
समस्तीपुर में कूड़े पर पड़ी मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां ◆ 6 नवंबर को यहां वोटिंग हुई थी और 8 नवंबर की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि वोटिंग की पर्चियां बिखरी पड़ी हैं ◆ जिले के डीएम रोशन कुशवाहा और SP अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे #Samastipur | Samastipur VVPAT
विगत दिवस गया जी शहर (230) विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में जनसभा और रोड शो में प्रतिभाग किया व उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। जनता के अपार समर्थन ने साफ कर दिया है — इस बार बिहार में चलेगा केजरीवाल मॉडल और बनेगी ईमानदार सरकार 💛✊ @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @AAPAjeshYadav @aapabhinav
8
19
बच्चों की मुस्कान में ही देश का भविष्य है ❤️ यही बच्चे कल बिहार का भविष्य हैं — और @AamAadmiParty का सपना है, एक शिक्षित, ईमानदार और जागरूक बिहार ✨ @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @anuragdhanda @AAPAjeshYadav @AAPBihar @SandeepPathak04 #AAPBihar #RakeshYadav #AamAadmiParty #BiharElections #BiharKaBhavishya #KejriwalModel #AAPKaBihar #AamAadmiKiSarkar #BaccheDeshKaBhavishya #BiharMeinBadlav #AAPForEducation #HonestPolitics #VikasKiBaat
27
50
0
अमरपुर विधानसभा (जिला: बांका) से AAP प्रत्याशी मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन तथा 161-बांका विधानसभा से AAP प्रत्याशी रजनीश कुमार चौधरी के समर्थन में की विशाल जनसभा! जनसभा में लोगों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला बिहार में भी बेहतर शिक्षा, बेहतरीन अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त दवा–जांच, और युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार सुनिश्चित किया जाए। अमरपुर और बांका की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया — “इस बार झाड़ू चलेगा, बिहार बदलेगा!”
Rakesh Yadav retweeted
सुप्रभात। मुझे चलते जाना है। चलो राजस्थान नरेश मीणा के लिये।
Rakesh Yadav retweeted
गोंडा में एक और दलित युवक की हिरासत में हत्या! चोरी के आरोप में संजय सोनकर को उठाया - पूछताछ के नाम पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। उत्तर प्रदेश में दलितों की जान सस्ती हो चुकी है, योगी सरकार में इंसाफ़ नहीं, सिर्फ़ ज़ुल्म मिल रहा है। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला। परिवार से मेरी बात हुई - न्याय की इस लड़ाई में हम उनके साथ खड़े हैं। दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
Rakesh Yadav retweeted
चुनाव आयोग बंद कर दो। कितने सबूत चाहिये? BJP वाले 6 महीने में 30 लोगों का परिवार बढ़ा देते हैं। दिल्ली विधान सभा के चुनाव में मंत्रियों, सांसदों के घर पर 33-33 वोट बने थे। BJP वालों ने लाखों वोट कटवाए सबके सबूत दिये क्या हुआ? बिहार विधान सभा चुनाव घोटालों की भेंट चढ़ चुका है।
AAP की सरकार में — सबके लिए समान अधिकार ⚡ 👉 मुफ्त बिजली-पानी 👉 बेहतरीन शिक्षा और इलाज 👉 हर गरीब को मिलेगा उसका हक़ अब हर घर में पहुंचेगी केजरीवाल सरकार की गारंटी! @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @anuragdhanda @AAPAjeshYadav @AAPBihar @SandeepPathak04 #KejriwalModel #FreeBijliPani #ImandarSarkar #AbhinavRai #AAPBihar #BiharMeinBhiKejriwal
Rakesh Yadav retweeted
ज़ोहरान ममदानी की जीत के मायने एक लाइन में। नफ़रत के ख़िलाफ़ जमकर बोलो लोगों के भले की बात करो। नफ़रत से न दुनिया बनेगी, न देश बनेगा, न आपका शहर।
बिहार जाग रहा है, सवेरा होकर रहेगा अंधकार से उजाले की ओर बिहार का सफर शुरू हो चुका है। अब जनता तय करेगी अपना भविष्य — ईमानदार और विकासशील बिहार का! @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @anuragdhanda @AAPAjeshYadav @AAPBihar @SandeepPathak04 #AAP #Bihar #AbhinavRai #BiharUthRahaHai #KejriwalModel #VoteForChange #Bihar2025
लोकतंत्र के इस महापर्व में पहले चरण के मतदान को ऐतिहासिक, शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए बिहार की सम्मानित जनता का दिल से धन्यवाद। पहले चरण में जिस तरह आपने घरों से निकलकर उत्साह, जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वह बिहार की राजनीतिक चेतना और लोकतांत्रिक संस्कारों का प्रमाण है। आपके जोश भरे सहभाग ने यह साबित कर दिया कि बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है, और लोकतंत्र की ताकत आज भी जनता के हाथ में है। हम प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, बूथ स्तर पर तैनात सभी कर्मियों, चुनाव ड्यूटी पर लगे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों को भी हार्दिक धन्यवाद देते हैं— जिन्होंने कड़ी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा कराया। पहले चरण की सफलता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार अब नई राजनीति, नए विकल्प और ईमानदार नेतृत्व की ओर बढ़ चुका है। अब दूसरा और अंतिम चरण बाकी है— हम बिहार की जनता से विनम्र अपील करते हैं: ✅ मतदान अवश्य करें ✅ परिवार, पड़ोस और गांव के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ✅ और झाड़ू छाप पर बटन दबाकर ईमानदार राजनीति को मजबूत करें आपका एक वोट बिहार के भविष्य को बदल सकता है। आपका एक वोट भ्रष्ट राजनीति को हराकर नई आशा ला सकता है। आपका एक वोट आपके बच्चों का कल सुरक्षित कर सकता है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आपका आभार— अब बदलाव की बारी है!
22
44
जनता का विश्वास, बिहार का विकास AAP के साथ हर दिल में भरोसा, हर गांव में उम्मीद। बदलाव की लहर अब जनता के विश्वास से जुड़ गई है — अब बिहार चलेगा ईमानदार राजनीति के संग। #AAP #Bihar #JhaduForBihar #ImandarSarkar #VoteForChange #AAPBihar
14
34
Rakesh Yadav retweeted
ये है बिहार के SIR की असलियत। नागेन्द्र कुमार ने फरवरी में दिल्ली में वोट डाला। आज SIR के बाद 6 नवंबर को बिहार में भी वोट डाल दिया BJP के भक्तों के पास All india permit है।
Big Expose वोट चोरी का सुबूत आपके सामने हैं । भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले 05 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। उसके बाद आज 06 नवंबर 2025 वो बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। दिल्ली के द्वारका में फिर बिहार के सिवान में वोट डाला। SIR के बाद ये गुंजाइश ही नहीं बची कि बाहर किसी राज्य में रहने वाले व्यक्ति का वोट बिहार की वोटर लिस्ट में हो और रह जाए । फिर ये कैसे हुआ ? और ऐसे कितने भाजपा कार्यकर्ता हैं जो देश के अलग अलग राज्यों से आकर आज बिहार में वोट डाल रहे हैं ? #votechorgaddichhod #VoteChorBJP #VoteChor
AAP प्रत्याशी राजेश गुरनानी के समर्थन में माननीय @SanjayAzadSln जी ने किया भव्य रोड शो। कटिहार की जनता बदलाव के साथ खड़ी है — अब चलेगा आम आदमी पार्टी का दौर। हम कटिहार की सम्मानित जनता से विनम्र अपील करते हैं — इस बार झाड़ू छाप पर बटन दबाकर ईमानदार राजनीति को जीत दिलाएँ। @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @anuragdhanda @AAPAjeshYadav @AAPBihar @SandeepPathak04 #AAP #RoadShow #SanjaySingh #RajeshGurnani #Kejriwal #BiharElection #Katihar #VoteForAAP #JhaduChhap #AAPBihar
28
73
Rakesh Yadav retweeted
सच्चे कामों का ये रंग, बिहार चलेगा AAP के संग! जो नेता जनता के बीच जाकर सुनता है, जो जनता की लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाता है — वही सच्चा जननेता होता है। AAP ने दिल्ली और पंजाब में दिखाया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है। अब वही ईमानदार राजनीति बिहार की गलियों तक पहुंच चुकी है। बिहार बोलेगा — काम की राजनीति चाहिए, झूठे वादों की नहीं। बिहार चलेगा AAP के संग! #AAPBihar #BiharMeinBhiKejriwal #LokKiSarkar #KejriwalModel @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @AAPAjeshYadav @aapabhinav @RakeshAAPBihar
1
10
19
उत्तर प्रदेश में रामराज्य नहीं, अन्यायराज चल रहा है। मथुरा में 10 साल की दलित बच्ची से गैंगरेप — दरिंदे खुले हैं, सरकार चुप है। भाजपा राज में दलित बेटियों की चीखें नारी सम्मान के खोखले भाषणों में दबा दी गई हैं। सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग सिर्फ चुनावी नारे गढ़ते हैं, न्याय देने से डरते हैं! प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी की “रोजगार दो - सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा🇮🇳 12 से 24 नवंबर | सरयू से संगम तक....अब इस अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज़ है। 📞 पदयात्रा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें: 75 0004 0004 #RojgarDoSamajikNyayDo
हरजूपुर,जाफराबाद जौनपुर निवासी ओमप्रकाश का इकलौता बेटा करन मौर्य अपने तीन दोस्तों के साथ 27 अक्टूबर को सुदनीपुर मेला देखने गया था,उसकी हत्या हो गई।पिता ने मड़ियाहूं नामजद तहरीर दी फिर भी अभी तक FIR दर्ज नहीं हो सकी। @dgpup @Uppolice
Rakesh Yadav retweeted
बिहार: किशन गंज आज बिहार में मतदान अपने-अपने घरों से निकलिए वोट चोरों को जवाब दीजिए राजनीति की गंदगी को साफ़ कीजिए।