गली में नारा है वोट चोर गद्दी छोड़
पत्रकार -- वोट चोर कौन है
दादाजी -- चुनाव आयोग और ऊपर से नरेंद्र मोदी का समर्थन है ,
इंकलाब जिंदाबाद
#वोट_चोर_गद्दी_छोड़
I am from Purnia , and I’m graduate Toto वाला”
ये युवा हैं कह रहे हैं “हम परीक्षा क्लियर किए हमसे 5 लाख घूस मांगा गया, हम पैसा कहाँ से लाते? इसलिए इस बार युवा सरकार आना चाहिए , नेता प्रतिपक्ष को आना चाहिए”
युवाओं ने ठाना है,
घूसखोरों को भगाना है।
"11 तारीख के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार से नौ दो ग्यारह होने जा रही है"
अखिलेश जी के इतना कहने के बाद पूर्णिया की जनता ने जो जोश दिखाया वही बीजेपी के नौ दो ग्यारह होने का संकेत है 🔥
एक #तेजस्वी ओजस्वी बिहारी युवा @yadavtejashwi जी से घबराकर भाजपा का पूरा कुनबा बिहार पर टूट पड़ा है!
गोदी मीडिया के मुंह में पैसे भरे जा रहे हैं!
गोदी मीडिया, देशभर से लाए गए भ्रष्ट अधिकारी, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी, देश भर के भाजपा के सारे नेता, भाजपाई सिनेमा अभिनेता, गायक, इनफ्लुएंसर, बिके हुए पत्रकार, RSS के लोग.... सबको बुलाया गया है!
30-30 हेलीकॉप्टर उड़ाया जा रहा है पर #TejashwiYadav जी के सामने सब फेल हो रहे हैं!
बिहार की जनता के सामने नरेंद्र मोदी के सारे धूर्त मंसूबे धरे के धरे रह जा रहे हैं!
बिहारवासियों ने मन बना लिया है कि अबकी बिहार में नौकरी रोजगार वाली #तेजस्वी_सरकार ही चाहिए!
इसको बोलते हैं डूबते को तिनके का सहारा
पूरी भीड में एक ही महिला BJP की तारीफ कर रही है अंजना को वोही दिख गई लग गई अपने काम पर पूछ रही है वह महिला कह रही है बीजेपी राज में अच्छा काम हुआ।
बिहार में व्यवस्था शुरू कर दी गई है क्या ??
समस्तीपुर स्ट्रांग रूम का
पिछले आधे घंटे से सीसीटीवी बंद है
बिजली है लेकिन सीसीटीवी बंद है
कें.चु.आ कुछ तो शर्म करो
कुछ तो लोकतंत्र का लिहाज करो 😡
वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरावाँ में अनीता जी के समर्थन में तेजस्वी जी का विशाल जनसभा।
अशोक महतो जी, जो पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों के लिए लड़ाई लड़े हैं, अपने जीवन का 17 साल जेल में बिताए हैं। उनको उनका मेहनताना अपना एक-एक बहुमूल्य वोट देकर दीजिए।
"वोट चोरी" भक्तों का पीछा नही छोड़ रही,
राहुल गाँधी कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब ध्रुव राठी का "वोट चोरी" पर जबरदस्त विडियो वायरल हो रहा है I
भले ही "अच्छे दिन" आ गये हो लेकिन भक्तों के "बुरे दिन" चल रहे है I
बिहार में रैली भाजपा के रवि किशन शुक्ला की थी, पढ़ाई करनें वाला छात्र नें राजद का झंडा लहरा दिया,
उसके बाद पुलिस ने जिस तरह बाल खीच के लड़के को गिरफ्तार किया ओ लोकतंत्र के लिए घातक है ।
कृपया @yadavtejashwi जी ध्यान दीजिएगा ।
@RJDforIndia
महागठबंधन के लोगों को नियोजित तरीके से 2-2 घंटे तक एयरपोर्ट पर बैठाया जाता है ताकि हमारे कार्यक्रम रद्द हो जाएं... जानबूझकर विपक्ष को परेशान किया जा रहा है
- मुकेश सहनी