The official twitter Account of Saran District Administration (Bihar Government)

Chapra(Saran), Bihar; India
Joined February 2015
वज्रगृह की सुरक्षा के संबंध में विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का फीडबैक #biharvidhansabhaelection2025 #evmstrongroom #security #feedback #electionagents #saran #chapra @CEOBihar @ECISVEEP
बाजार समिति छपरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुये निर्वाची पदाधिकारी तरैया. #biharvidhansabhaelection2025 #strongroom #inspection #ReturningOfficer #saran #taraiya @CEOBihar @ECISVEEP
1
बाजार समिति छपरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करती हुई निर्वाची पदाधिकारी मढ़ौरा. #biharvidhansabhaelection2025 #strongroom #inspection #ReturningOfficer #saran #Marhaura @CEOBihar @ECISVEEP
1
सोनपुर मेला मंच पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बैंड की मनमोहक प्रस्तुति #SonepurMela2025 #ssbband #सशस्त्रसीमाबल #sonepur #saran @SSB_INDIA @TourismBiharGov
निर्वाचन विभाग , बिहार द्वारा प्रथम चरण में मतदान वाले सभी जिलों के वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र पर की गई सुरक्षा व्यवस्था के अनुश्रवण हेतु विभागीय मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों को अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। सम्बद्ध किये गये पदाधिकारी संबंधित जिले के स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव श्री मिथिलेश कुमार साहू ने आज बाजार समिति, छपरा स्थित सभी 10 विधानसभा के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे। #biharvidhansabhaelection2025 #StrongRoom #security #inspection #saran #chapra #ECI @CEOBihar @ECISVEEP
निर्वाचन विभाग , बिहार द्वारा प्रथम चरण में मतदान वाले सभी जिलों के वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र पर की गई सुरक्षा व्यवस्था के अनुश्रवण हेतु विभागीय मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों को अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। सम्बद्ध किये गये पदाधिकारी संबंधित जिले के स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव श्री मिथिलेश कुमार साहू ने आज बाजार समिति, छपरा स्थित सभी 10 विधानसभा के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे। #biharvidhansabhaelection2025 #StrongRoom #security #inspection #saran #chapra #ECI @CEOBihar @ECISVEEP
1
2
*प्रमंडलीय आयुक्त, सारण के कर कमलों से हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का हुआ उद्घाटन* *बदलते स्वरूप के साथ मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त* सोनपुर, सारण 09 नवंबर 2025 हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का आज शुभारंभ किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त सारन श्री राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेला का शुभारंभ किया। प्रमंडलीय आयुक्त श्री राजीव रौशन ने अपने संबोधन में मेला के बदलते स्वरूप का उल्लेख करते हुए कहा कि सोनपुर मेला बदलते समय के साथ अपने पारंपरिक स्वरूप को जीवंत रखते हुये अपने को ढालने का काम किया है। उन्होंने बदलते स्वरूप के साथ मेला को नई ऊंचाई एवं आयाम देने में सबों के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आज लोगों के जीवन में आभाषी दुनिया (वर्चुअल वर्ल्ड) का प्रवेश हो चुका है। ऐसे समय में यह मेला हमारे सांस्कृतिक विरासत एवं संबंधों को जीवंत रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डीआईजी श्री नीलेश कुमार ने मेला के ऐतिहासिक पहलू की चर्चा की। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने संबोधन में सभी आगंतुक अतिथियों का सवागत करते हुये मेला के स्वरूप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मेला में सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पहली बार सोनपुर आइडल का आयोजन किया जा रहा है। इसका ऑडिशन राउंड हो चुका है. इसके आगे के राउंड मेला के मुख्य मंच पर आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिये माइंड फेस्ट का आयोजन, कलाकारों के लिये "क्राफ्ट" का आयोजन, पारंपरिक घुड़दौड़ एवं नौका दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक एवं साहित्य प्रेमियों के लिये पुस्तक मेला , सोनपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों एवं कला के प्रदर्शन हेतु मंच दिया जा रहा है। उन्होंने मेला को सफल बनाने में सभी लोगों के सहयोग की कामना की. इस मेला के आयोजन में अग्रणी भूमिका के लिये पर्यटन विभाग को धन्यवाद दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने अपने संबोधन में मेला में विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर की गई व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विधि-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को बनाये रखने में सभी लोगों से नियमों का अनुपालन एवं सहयोग की अपेक्षा की। इससे पूर्व सोनपुर मेला पर आधारित एक लघु वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया। अंत में अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घटान समारोह में डीडीसी श्री यतेंद्र कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल, नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक पर्यटन श्री राजेश रौशन, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था श्री प्रमोद कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। #SonepurMela2025 #inauguration #sonepur #saran @TourismBiharGov
2
1
10
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 09.11.2025 को सोनपुर मेला, 2025 के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ मुख्य जनसंपर्क पंडाल में ब्रीफिंग आयोजित की गई तथा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को पूरे एक माह तक चलनेवाले सोनपुर मेला के शांतिपूर्ण ढंग से तथा सफलतापूर्वक संचालन कराने के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। #SonepurMela2025 #briefing #sonepur #saran #bihartourism
4
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का आज से हो रहा है आगाज. #SonepurMela2025 #sonepur #saran #bihartourism
7
20
0
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा आज दिनांक 09.11.2025 को बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर बाजार समिति परिसर अवस्थित सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्थापित सभी दस ब्रजगृहों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संपूर्ण परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही परिसर अवस्थित ब्रजगृहों तथा मतगणना केंद्रों के पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां प्रतिनियुक्त केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को आवश्यक निदेश दिए गये। #biharvidhansabhaelection2025 #StrongRoom #inspection #DM #saran #chapra @CEOBihar @ECISVEEP
1
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का उद्घाटन आज दिनांक 09 नवंबर 2025 को अपराह्न 5 बजे प्रमंडलीय आयुक्त, सारण श्री राजीव रौशन करेंगे. #Sonepurmela #inauguration #sonepur #Saran
2
5
119- गरखा (SC) विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पोल्ड ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए. #biharvidhansabhaelection2025 #evmstrongroom #Feedback #electionagent #garkha #saran @CEOBihar @ECISVEEP
1
5
0
119- गरखा (SC) विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी के अभिकर्त्ता पोल्ड ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए. #biharvidhansabhaelection2025 #evmstrongroom #Feedback #electionagent #garkha #saran @CEOBihar @ECISVEEP
बाजार समिति छपरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए निर्वाची पदाधिकारी परसा. #biharvidhansabhaelection2025 #strongroom #inspection #saran #parsa @CEOBihar @ECISVEEP
6
बाजार समिति छपरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए निर्वाची पदाधिकारी मांझी. #biharvidhansabhaelection2025 #strongroom #inspection #saran #manjhi @CEOBihar @ECISVEEP
1
6
118- छपरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी के अभिकर्त्ता पोल्ड ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपना फीडबैक देते हुए. #biharvidhansabhaelection2025 #evmstrongroom #Feedback #electionagent #chapra #saran @CEOBihar @ECISVEEP
1
2
0
बाजार समिति छपरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए निर्वाची पदाधिकारी छपरा. #biharvidhansabhaelection2025 #strongroom #inspection #saran #chapra @CEOBihar @ECISVEEP
1
बाजार समिति छपरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए निर्वाची पदाधिकारी गरखा. #biharvidhansabhaelection2025 #strongroom #inspection #saran #garkha @CEOBihar @ECISVEEP
1
1
8