दिमाग में 24 घण्टे चुनाव चल रहा है तो सुरक्षा की चिंता किसे रहेगी भाजपा सरकार के जिम्मेदार बिहार में चुनाव की सेटिंग कर रहे उनके लिए चीन पाकिस्तान से अलर्ट रहने से ज्यादा जरूरी बिहार की कुर्सी हथियाना है। नागरिको की जान से खेल रहे है अमित शाह ।
दिल्ली ब्लास्ट एक बेहद दुखद और गंभीर घटना है। इसकी हर पहलू से जाँच की जाए।
मृतकों के प्रति गहरी संवेदना। सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित किया जाए।
बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता श्री तेजस्वी यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं!
जब यादवों को C बनाना हो
"यदुवंश से मेरा पुराना रिश्ता है"
जब C नहीं बने तो झल्लाहट में
"मारे सिक्सर के छ गोली"
लेकिन जो लोग C बन गए वो अब कहीं के नहीं रहे। जातों गंवाई और भोजो न खाई...
मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में रे
पॉवर होला ई खाली अहीर जाती में रे”
और भी किस जाती के ऊपर गाना नहीं आता है लेकीन जब भारत का PM नीचता पर उतर गए है और एक जाति को गाने के लिए ट्रोल कर रहे है
20 साल में अगर काम हुआ रहता तो भोजपुरी गाना का ज़िक्र करके वोट नहीं माँगना पड़ता..
ऐसे अराजक भाजपाई विधायक के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज़ होना चाहिए।
ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र में भाजपाई दबंगई का एक उदाहरण है बाक़ी जगह की तो बात ही क्या करना।
निंदनीय-दंडनीय!
- भैया की सरकार आएगी तो नौकरी चलेगी
- भैया की सरकार आएगी तो लैपटॉप चलेगा
- भैया की सरकार आएगी तो बहनों को पैसा मिलेगा
- भैया की सरकार आएगी तो माताओं-बहनों को सुरक्षा मिलेगी
- भैया की सरकार आएगी तो लोगों को घर मिलेगा
- भैया की सरकार आएगी तो बुजुर्गों को इलाज मिलेगा
- भैया की सरकार आएगी तो बिहार में कारखाना लगेगा
- भैया की सरकार आएगी तो बिहार से कोई रोज़गार के लिए बाहर नहीं जाएगा
- भैया की सरकार आएगी तो लोग घर पर त्योहार मनाएँगे
- भैया की सरकार आएगी तो लोग ट्रेन में धक्का नहीं खाएंगे
- भैया की सरकार आएगी तो बिहार का शोषण करेनवाले बिहार से बाहर हो जाएंगे
- भैया की सरकार आएगी तो सौहार्द बढ़ेगा
- भैया की सरकार आएगी तो बिहार का ऐतिहासिक गौरव फिर से खिलेगा
- भैया की सरकार आएगी तो बिहार आगे बढ़ेगा…