मैं तुम से बेहतर लिखता हूँ...!!
पर बातें तो तुम्हारी अच्छी है,
मैं तुम से बेहतर दिखता हूँ...!!
पर अदा तो तुम्हारी अच्छी है,
मैं एक बेहतर शख़्शियत हूँ...!!
पर सीरत तो तुम्हारी अच्छी है,
मैं भी हरपल ख़ुश रहता हूँ...!!
पर मुस्कान तुम्हारी अच्छी है,
मैं अपने उसूलों पर चलता हूँ...!!
पर जिद तो तुम्हारी अच्छी है,
मैं आसमान की चाह रहता हूँ...!!
पर उड़ान तुम्हारी अच्छी है,
मैं तुमसे बहुत बहस करता हूँ...!!
पर दलीलें तुम्हारी अच्छी है,
मैं तुमसे कुछ बेहतर गाता हूँ...!!
पर धुन तो तुम्हारी अच्छी है,
मैं मुकद्दर को कोसता नहीं हूँ...!!
पर तक़दीर तुम्हारी अच्छी है,
मैं तेरे ख़्वाब देखता रहता हूँ...!!
पर तस्वीर तुम्हारी अच्छी है,
मैं एहसास बहुत लिखता हूँ...!!
पर तक़रीर तुम्हारी अच्छी है,
मैं कितना भी कुछ कहता हूँ...!!
पर हर बात तुम्हारी अच्छी है,
😍😍