गौरी शंकर आतंकियों के निशाने पर था ?
ब्लास्ट के बाद मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि आज सोमवार होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।
यह मंदिर मराठों द्वारा बनाया गया था —
कोई भी मुस्लिम बादशाह इसे बंद नहीं कर पाया।
शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक यह मंदिर हमेशा से जिहादियों के निशाने पर रहा है।
#RedFort