आज दिनांक 09 नवम्बर 2025 को विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का भव्य उद्घाटन आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, सारण, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप विकास आयुक्त, सारण, सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों का अभिवादन करते हुए सोनपुर मेला की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला न केवल बिहार, बल्कि संपूर्ण देश की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है।
इस अवसर पर उन्होंने मेला अवधि के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस मेले में आगंतुकों की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, असामाजिक तत्वों पर सतर्क निगरानी एवं आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सारण पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, जिससे आगंतुकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...
#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum #SSPSaran #sonpurmela @bihar_police @BiharHomeDept @ipskumarashish