फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा पुलिस, फरीदाबाद पुलिस जे&के पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी था, यह अभी भी जारी है
हम लोग एंटी टेरर मॉड्यूल पर काम कर रहे थे, इस पर कार्यवाही करते हुए कल रेड की गई, रेड के दौरान 360 किलो के आसपास विस्फोटक पदार्थ मिला है जो की संभावित अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है वह आरडीएक्स नहीं है
20 टाइमर, 4 बैटरी टाइमर और अन्य सामान बरामद हुए हैं एक कैंटोप राइफल , 83 लाइव राउंड , एक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं
फरीदाबाद के अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था, अभी जांच जारी है नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर पाऊंगा
एक आरोपी फरीदाबाद से वही दूसरा आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है
डॉक्टर का नाम मुजम्मिल है, नो-दस दिन पहले मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया
हथियार कैसे पहुंचे , कहां से पहुंचे, यह अभी जांच का विषय है।
पोस्ट क्रेडिट - KD wtsapp ग्रुप