क्या ही लिखू मैं तुम पर प्रिय। अक्षर तुम ही तुम ही शब्द हो प्रिय।।

Joined December 2017
आदरणीय @narendramodi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य है भारत को प्रथम राष्ट बनाना ठीक है। आप यह सब तो कह रहें है 1. @mkstalin उद्धव ठाकरे जी, @laluprasadrjd का एक ही एजेंडा है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना 2. सोनिया गाँधी का भी एक ही एजेंडा है अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। 3. ममता बनर्जी का भी एक ही एजेंडा हैअपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना। 4.मुलायम सिंह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाकर गए, लेकिन वो संभाल नहीं पाए। खैर वह फ़िर जुट गए है मुख़्यमंत्री की कुर्सी के लिए ज़रा इधर भी गौर करें। 1. @rajnathsingh का बेटा पंकज सिंह विधायक बन गया, नीरज सिंह को भी आगामी विधायक के रूप मे देखा जा रहा है 2. सुषमा स्वराज की बेटी बाँसुरी स्वराज सांसद 3. कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ex सांसद और पौत्र संदीप सिंह शिक्षा मंत्री बन गया 4. रामविलास पासवान का बेटा चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री 5. @nitin_gadkari के बेटे निखिल गडकरी सियान एग्रो के चेयरमैन 6. @AmitShah यानि आपका का बेटा ICC का चेयरमैन इंडिया गठबंधन हो या NDA सबने सिर्फ परिवारवाद को ही बढ़ाया है, यह किसी से छिपा नहीं है इनमे से कोई एक भी ऐसा हो जो अपने बलबूते पर बन सकता है...............नहीं क्या इनसे अच्छे स्किल्स वाले मैन नहीं है?
chandresh retweeted
Delhi लाल क़िले के पास कार में धमाके की घटना बेहद डरावनी है और सीचने वाली है की ऐसे धमाका कैसे हो गया आज ही दिल्ली के पास फ़रीदावाद में कई सौ किलो विस्फोटक पकड़े जाने की खबरे भी news में चल रही थी कई सवाल और सुरक्षा की चिंता मन में सभी के चल रही है अपने आस पास ध्यान रखिए कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखहतप्स तो तुरंत पुलिस को खबर दीजिए x.com/ANI/status/19878830561…
गृहमंत्री अमित शाह घटना स्थल पर आ रहे है और चांदनी मार्किट एसोसिएशन ने कल मार्किट बंद रखने का फ़ैसला किया है।
1
लाल किले के पास भीषण धमाका हुआ जिस मे कुछ लोगों की हताहत की ख़बर आ रही है इतना भीषण था की आस पास की गाड़ी भी चपेट मे आ गई इन लोगों की मंशा देखो 👇 यह कह रहे है भारत के विभिन्न हिस्सों से ऐसे और भी विस्फोटों की उम्मीद करनी चाहिए। बिहार चुनाव चल रहे हैं,और सब वहां बिजी है।
Bihar elections are underway, and Mosha is fighting them on a weak wicket. We should expect more such explosions from various parts of India. Please read Yashwant Shinde's (a former RSS Pracharak) affidavit to the court, which the "court" rejected. coastaldigest.com/india-top-…
1
1
chandresh retweeted
दिल्ली में बड़ा धमाका, लाल किला के पास. ये धमाके के बाद का वीडियो है. कई गाड़ियां इसकी चपेट में आई हैं.
सुनो सुनो यह आदमी क्या कह रहा है....... BJP लोकसभा चुनाव में 79 सीट पर धांधली करके जीती, वरना इंडिया गठबंधन को 316 सीटें मिलतीं। कोई और नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के हसबैंड ह। क्या इन्हें राहुल गाँधी प्रतिपक्ष नेता ने ख़रीद लिया
1
0
chandresh retweeted
BJP आग बबूला! मगर क्यों? अभी पिछले दिनों एयरपोर्ट पर गरबा खेला जा रहा तब BJP आग बबूला क्यों नहीं हुई? जब ट्रेन में, हवाई अड्डे पर, रेलवे स्टेशनों पर विशेष गीत गाए जा रहे होते हैं, तब BJP आग बबूला नहीं होती? नमाज़ अदा करने से आग बबूला होना शैतान का काम है।
chandresh retweeted
मुजफ्फरनगर, यूपी- छात्र उज्जवल राणा के सुसाइड करने का मामला - सैकड़ों छात्र DAV कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे. प्रिंसिपल प्रदीप सिंह को अरेस्ट करने की माँग है. 7 हज़ार रुपये फीस न देने पर प्रिंसिपल ने छात्र को बेइज्जत किया, इसलिए छात्र ने आग लगाकर जान दे दी थी.
दुखद : मुजफ्फरनगर के डिग्री कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई !! 7 हजार रुपए फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने उसे बेइज्जत किया था, इस वजह से आत्मदाह किया। ये Video आग लगाने से पहले का है 👇
chandresh retweeted
दिल्ली वासियों की वायु प्रदूषण की समस्या को सुनने जाती हुई, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी । कुछ हरामखोर कहेंगे सरकारी पैसा बर्बाद करके हेलीकॉप्टर से बिहार में चुनाव प्रचार कर रही हैं 😡
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस पिछले कुछ दिनों से हरियाणा पुलिस, फरीदाबाद पुलिस जे&के पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी था, यह अभी भी जारी है हम लोग एंटी टेरर मॉड्यूल पर काम कर रहे थे, इस पर कार्यवाही करते हुए कल रेड की गई, रेड के दौरान 360 किलो के आसपास विस्फोटक पदार्थ मिला है जो की संभावित अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है वह आरडीएक्स नहीं है 20 टाइमर, 4 बैटरी टाइमर और अन्य सामान बरामद हुए हैं एक कैंटोप राइफल , 83 लाइव राउंड , एक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं फरीदाबाद के अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था, अभी जांच जारी है नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर पाऊंगा एक आरोपी फरीदाबाद से वही दूसरा आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है डॉक्टर का नाम मुजम्मिल है, नो-दस दिन पहले मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया हथियार कैसे पहुंचे , कहां से पहुंचे, यह अभी जांच का विषय है। पोस्ट क्रेडिट - KD wtsapp ग्रुप
1
सर्दियों ने दस्तक दे दी है लोगों से स्वेटर और जैकेट निकाल ली है और कईयों ने शॉपिंग शुरू कर दी सर्दियों के लिए सर्दियों को ध्यान मे रखते हुए,सर्दी से बचने के लिए बेहतरीन तरीका खोजा है रूस,बेलारूस,आर्मेनिया, कज़ाख़िस्तान, किर्गिस्तान उज़्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, अज़रबैजान, मोल्दोवा देशों ने जैकेट में शराब भरकर नया शीतकालीन मॉडल लॉन्च किया है। शराब गर्म होती है अगर ज्यादा सर्दी लगे तो पी भी लें इसमें एक टूटी भी लगी हुई है
1
नाम - समय रैना काम - भली भांति जानते हो आजकल ये फ़िर दिल्ली के इंडिया गाँधी स्टेडियम मे अपना शो कर रहे है, और इनके आलोचक को भनक तक नहीं, जिनके लिए कल रुट diversion करना पड़ा।
1
chandresh retweeted
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो दिन पहले 800 से ज्यादा उड़ानें बाधित होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की जांच और एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी में सामने आया है कि GPS यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के सिग्नल से छेड़छाड़ की साजिश की गई थी। जानकारी के अनुसार, 6 से 7 नवंबर शाम लगभग 7 बजे के बीच पायलट्स को GPS से फेक सिग्नल मिल रहे थे। इससे कॉकपिट स्क्रीन पर विमान की पोजिशन ही बदल गई और एक नकली तस्वीर सामने आने लगी। इसकी वजह से रनवे के बजाय खेत दिखने लगे और विमान की ऊंचाई को लेकर भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। फिर विमानों के पायलट GPS बेस्ड ऑटो मैसेजिंग की बजाय मैनुअल पोजिशन पर शिफ्ट हो गए।
68
737
22
3,154
chandresh retweeted
कार के सनरूफ से खड़ा होकर जला रहा था पटाखा, हुआ ऐसा हाल... त्योहारों का मौसम खत्म होते ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, जिसे देखकर सांसे थम जाए. पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक शादी का ऐसा ही खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कार की सनरूफ से निकलकर हाथ से पटाखा छोड़ने की कोशिश की. फिर उसका जो हाल हुआ आप भी देखकर दंग रह जाएंगे. #Delhi #ViralVideo #ATReel #AajTakSocial
chandresh retweeted
आज कल कुत्ते हिंसक हो गए हैं, जहां भी देखिए, वहीं भौंकने दौड़ाने लगे हैं. काटने में भी गुरेज नहीं. इनकी व्यवस्था होनी ही चाहिए.
17
14
112
दिल्ली से रोजाना गायब हो रहीं 41 महिलाएं और बच्चियां फ़िर भी मौन है सिस्टम
1
chandresh retweeted
दुखद : मुजफ्फरनगर के डिग्री कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई !! 7 हजार रुपए फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने उसे बेइज्जत किया था, इस वजह से आत्मदाह किया। ये Video आग लगाने से पहले का है 👇
दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों का प्रोटेस्ट। पुलिस में कई लोगों को हिरासत में लिया। बताएं,पोल्युशन के मसले पर लोग प्रोटेस्ट न करें और कोई फालतू टाइप मुद्दे पर लोग जुट जाएँ तो उनका स्वागत करते पुलिस दिख जाएगी
जरीन खान का निधन हुआ 81 की उम्र मे जरीन खान को दफनाया नहीं गया हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। साल 1966 में संजय खान से शादी करने से पहले जरीन का पूरा नाम जरीन कतरक था, वह हिंदू परिवार में पली-बढ़ी थीं, शादी के बाद भी उन्होंने मतांतरण नहीं किया था जायद खान ने मां की आस्था का सम्मान करते हुए किया अंतिम संस्कार, परिवार और करीबी दोस्तों ने दी भावभीनी विदाई।
1
chandresh retweeted
Shahdol, Madhya Pradesh: A Legal Marathon themed "Every Step Towards Legal Awareness" is being organized under the Madhya Pradesh State Legal Services Authority and Jabalpur High Court as part of Nyayotsav 2025.
chandresh retweeted
“If everyone runs behind cricket, who will play the other sports?” In a country where cricket dominates, 20-year-old Shraddha Rangarh from Haryana is landing knockout kicks — and shattering stereotypes. With no coach, financial support, or family backing, Shraddha taught herself kickboxing through YouTube. Her training ground? Rooftops and fields. Her fuel? Pure determination. Told that sports weren’t for girls, and raised in a home where even education was a privilege, Shraddha found her own way — saving ₹100 at a time from Navratri Kanjak ceremonies just to enter local tournaments. What began as a dream became her reality. - Multiple national gold medals - Asian and World Cup medals - 2 Golds + €500 at the Delhi Open International Now ranked World No. 5, she’s chasing a goal no Indian has achieved yet: Gold at the 2025 World Kickboxing Championship. “When you’re on the podium and the Indian anthem plays, all the struggle disappears,” she says. #ShraddhaRangarh #Kickboxing #WomenInSports #Inspiring #Haryana #2025WorldChampionship #Gamechangers [Shraddha Rangarh, Indian kickboxer, Women in sports, Kickboxing, Haryana, Gamechangers]
21
129