Rocky retweeted
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज एक रैली में पहुंचे, रैली में हेलिकॉप्टर लगभग उतार दिया था, लेकिन रैली में अपार भीड़ देखकर उनका माथा चकराया, सम्राट चौधरी ने पॉयलट से कहा कि, ये कहाँ ले आया है, मेरी सभा में तो सिर्फ हज़ार, पांच सौ लोग आता है, यहाँ तो 50 हज़ार लोग हैं, फिर हेलीकाप्टर ज़ब ज़मीन के और और करीब आया तो सम्राट चौधरी पॉयलट से बोले, भाग यहाँ से ये तेजस्वी यादव की सभा है, तभी यहाँ हज़ारों लोग हैं, फिर पॉयलट ज़मीन टच किये बिना हेलीकाप्टर लेकर निकल लिया, और वहां ले गया, जहाँ पांच सौ लोगों की भीड़ थी,
Rocky retweeted
सम्राट चौधरी के पायलट ने आज राजद के सभा के भीड़ को देखकर वहीं लैंड करने के लिए नीचे उतारने का इंस्ट्रक्शन दे दिया. ले सम्राट चौधरी :- इतना भीड़ मेरे लिए नहीं हो सकता जल्दी यहाँ से U-turn लो 🙃
आसाराम के बेटे नारायण साईं के पूर्व निजी सचिव महेन्द्र चावला ने बताया कि साईं ने कई महिलओं का यौन शोषण किया. आसाराम और साईं के खिलाफ गवाही देने के बाद 13 मई 2015 को हरियाणा के आवास में उन पर हमला हुआ. चावला को साईं के आचरण के बारे में पहले-पहल उसके ड्राईवर से पता चला. ड्राईवर से उनकी दोस्ती हो गई थी, “एक दिन साईं के ड्राईवर ने बड़े भारी मन से मुझे बताया कि ये साईं, वैसा संत नहीं है जैसा हम सोचते हैं कि वह है.” चावला ने आगे कहा, “उसने मुझे बताया कि साईं सफर पर हों या आश्रम में, सबके सोने के बाद वे मुझे अलग-अलग औरतें लाने के लिए कहते हैं.” ड्राईवर ने कहा कि उसे यह सब करना अच्छा नहीं लगता. साईं इन औरतों को बराबर गालियां देता और उनके साथ बलात्कार करता, ड्राईवर ने बताया. “कुछ हफ्तों बाद, हम साईं के प्रवचनों के लिए, ठाणे के येऊर गांव में थे,” चावला ने कहा. वह गांव के फार्महाउस में ठहरा हुआ था. ड्राईवर ने मुझे दिखाया कि साईं, महिला भक्त का यौन शोषण कर रहा था. उसके बाद ऐसी कई घटनाएं उन्होंने अपनी आंखों से देखीं, “ड्राईवर लड़कियां लेके आता और उजाला होने से पहले उन्हें छोड़ आता. कभी-कभी तो रात के दो या तीन बजे भी,” उन्होंने कहा. सभी लड़कियां आसाराम और साईं की भक्त होतीं, जिनका पहले दिमाग फेरा जाता और फिर उनका यौन शोषण किया जाता. इस ब्रेनवॉशिंग में अक्सर हिन्दू पौराणिक कथाओं का इस्तेमाल होता था, जिसे उन्होंने कोर्ट को भी बताया है. “साईं इन महिलाओं से कहते थे, वे भगवान कृष्ण हैं...वे कहते कि पिछले जन्म में वे गोपियां हुआ करती थीं और साईं उनके भगवान कृष्ण. और चूंकि वे उन्हें अंतिम तौर पर मोक्ष नहीं दिलवा सके इसीलिए उनका पुनर्जन्म हुआ है. वे उन औरतों को यकीन दिलवा देते थे कि वे असल में उनका दैहिक शोषण नहीं, बल्कि उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं; और, उन्हें इस संसार के कष्टों से सदा के लिए मुक्ति दिलवा रहे हैं.” चावला ने 2005 में आसाराम की चाकरी छोड़ दी और आश्रमों से दूर एक सामान्य जीवन जीने का प्रयास किया. लेकिन जब 2008 में मोटेरा का मामला सामने आया तो जो कुछ उन्होंने अपनी आँखों से देखा था उसे कोर्ट को बताने का फैसला किया. पढ़ें: hindi.caravanmagazine.in/rep… #Asaram #asharam #Crime
शशि थरूर जिस रास्ते पर जा रहे हैं किसी दिन कह सकते हैं कि सावरकर, गोलवलकर और गोडसे भी आधुनिक भारत के निर्माता थे। वे विद्वान हैं, भाषा के खिलाड़ी हैं और तर्कजाल बुन सकते हैं। इसलिए स्याह को सफ़ेद ठहराना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा। अगर संस्कार मनुवादी हों तो उसका अंतिम ठिकाना संघ परिवार ही हो सकता है। उन्हीं लोगों की तरह जो कांग्रेस से बीजेपी में जाकर अब गोडसे वंदना भी करने लगे हैं। कांग्रेस में ऐसे बहुत सारे शशि थरूर हैं। वे कांग्रेस में रहकर उसे, उसकी विचारधारा को कमजोर करते रहते हैं। कांग्रेस नेतृत्व अगर कांग्रेस को सावरकर के हिंदुत्व से लड़ने के लिए तैयार करना चाहता है तो सबसे पहले ऐसे लोगों की शिनाख़्त करके उन्हें निकालना होगा।
Interesting: 3 days after first round of polling in Bihar, still no official statistic given by @ECISVEEP on gender break up in voter turnout : how many male and women voted . Normally, this is made available. So why not given yet?
Rocky retweeted
सोनी लिव @SonyLIV बिहार की पॉलिटिक्स पर महारानी सीरीज का सीजन 4 आ गया है…और इस सीजन में दिखाया गया है कि जोशी नाम का एक प्रधानमंत्री किस तरह से डबल इंजन की सरकार का झांसा देकर लोगों ठगता है..एक प्रधानमंत्री किस तरह से एजेंसियों का इस्तेमाल अपनी गुंडागर्दी साबित करने के करता है.. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक जोशी नाम का प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा देकर लोगों को मूर्ख बनाता है..कैसे एक प्रधानमंत्री बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने के नाम पर डीलिंग करता है..कैसे एक प्रधानमंत्री क्षेत्रीय दलों को तोड़ देता है..कैसे वो प्रधानमंत्री टेलीप्रॉम्टर में देखकर भाषण पढ़ता है..कैसे वो प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी कंपनियों से अपने लोगों को बिजनेस करवाता है.. सीरीज में दिखाया है कि कैसे जोशी नाम के प्रधानमंत्री की सिर्फ 240 सीटें आईं..बहुमत से पीछे रह गए..और कैसे एक गठबंधन की सरकार बनाई..रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी ने शानदार छाप छोड़ी है..और ये पहली वेब सीरीज बनी है जिसमें किसी प्रधानमंत्री के कैरेक्टर को भगवान नहीं दिखाया गया है..@humasqureshi
दो गुजराती येनकेन प्रकारेण बिहार पर कब्जा करना चाहते है। वो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते है। बिहार की जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत बे-ज़मीर सत्ताधारी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है। गणतंत्र की जननी बिहार में इनकी वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी। जनता हर प्रकार से यानि हर प्रकार से इनकी वोट चोरी और लोकतंत्र की डकैती रोकने के लिए तैयार है। ~ तेजस्वी जी
શિક્ષકો શિક્ષણ આપવા માટે છે, બૂથ સંભાળવા માટે નહીં! શિક્ષકો અને ITI સુપરવાઈઝર ઈન્સ્ટ્રક્ટરો પાસે ચૂંટણીની ટેક્નિકલ કામગીરી સાથે સાથે બુથ લેવલ ઓફિસરની કામગીરી પણ કરવામાં આવે છે તો શીક્ષક તેનું મૂળ કાર્ય શિક્ષણ આપવાનું છે તે ક્યારે કરશે ? વર્ષોથી શિક્ષકો અને ITI સુપરવાઈઝર ઈન્સ્ટ્રક્ટરોને બૂથ લેવલ ઓફિસર તરીકે ફરજ સોંપાતા શિક્ષણ કાર્ય ખોરંભે ચડી રહ્યું છે. વિદ્યાર્થીઓના ભવિષ્ય માટે વિચારવાનો સમય હવે આવી ગયો છે — 👉 ચૂંટણી કાર્ય માટે Special Cadre ની ભરતી કરવાની જરૂર છે જેથી શિક્ષકો તેનું મૂળ કાર્ય અને ફરજ નિભાવી શકે. #EducationFirst #TeachersNotBLO #SaveEducation #Gujarat @devanshijoshi71 @hdraval93 @AcharyaJay22_17 @JournoJayesh @Jatin_Barot_ @dave_janak @nidhirpatel6 @garvanitin2 @Ahmedabad_media @Jamawat3 @NewsCapitalGJ @JigarThakar_NC @RajanThakkar9 @SidharajsinhjiC @MansiJoshi_17 @chetan_pagi @chintanbhogayta @chintan_acharya @YAJadeja @NiravJoshi0 @sunnysweet201 @are_osambhaa @MKS2k6 @Mukesh_vala12 @hardev_vala @Divuahirr @Mayur_0603 @mealpeshahir @Gopalmasura18 @Gopal_Italia @isudan_gadhvi @shaktisinhgohil @GulabsinhRajput @PravinRam_ @Being_Manass @AmitChavdaINC @paresh_dhanani @Janak_Sutariyaa @toralkavi @DeepalTrevedie @kathiyawadiii
मोदी जी अमित शाह जी आएंगे राहुल गांधी जी के बारे में बोलेंगे पर! बिहार की जमीनी हकीकत कितनी हैं मैं नहीं जानता! अमित शाह जी ने कहा कि बिहार में जमीन की दिक्कत हैं और BJP के मेनिफेस्टो में लिखा हुआ हैं! की हर प्रखंड में फैक्ट्री खोलेंगे" अब या तो अमित शाह कह रहे हैं वह गलत हैं या फिर घोषणा पत्र गलत हैं! ~प्रशांत किशोर
49
289
0
Rocky retweeted
एक पत्रकार ने मुझसे बिहार चुनाव पर सवाल किया। मैंने उनसे कहा- आप बिहार चुनाव पर सवाल पूछते हैं, लेकिन मैंने हरियाणा में चुनाव चोरी के सबूत दिए हैं। आप उस पर बात नहीं करते। सच यही है कि हरियाणा का चुनाव चोरी हुआ है। ⦁ वहां 25 लाख फर्जी वोटर मिले हैं ⦁ एक ही घर में 500 से ज्यादा वोटर पाए गए हैं ⦁ उत्तर प्रदेश से हरियाणा जाकर वोट डाले गए हैं ⦁ वोटर लिस्ट में एक महिला का नाम 200 बार आता है ये BJP का चुनाव जीतने का तरीका है। : नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍 पूर्णिया, बिहार
Rocky retweeted
🚨 बड़ी ख़बर! दिल्ली LG और BJP में खुला मतभेद! 😳 LG विनय सक्सेना ने खुद माना - 🎛️ 74% कंट्रोल दिल्ली सरकार के पास 🏜️ 48% प्रदूषण धूल से 🔥 11% लकड़ी जलाने से ♻️7% कूड़ा जलाने से अपने ही खोल रहे अपनों की पोल! 🎭
BREAKING Kapil Sibal's EXPLOSIVE revelation 💥 On Nov 3, four trains carrying approximately 6,000 people left Haryana for Bihar. These were either genuine voters from Bihar, or part of a 'planned operation'. I want to ask Ashwini Vaishnav why these special trains were run?
We thank Modi Ji for ending ParivarVaad in so many different fields! 🫡
17
642
10
2,647
Rocky retweeted
कपिल सिब्बल ने बिहार चुनाव से पहले हरियाणा से चार स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का सवाल उठाया ◆ रेल मंत्रालय ने कहा कि चुनाव से संबंधित कोई बुकिंग उन्हें नहीं मिली और त्योहारी सीजन में 12,075 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था ◆ RJD सांसद ने आरोप लगाया कि ये प्रोफेशनल वोटर फर्जी वोट देने बिहार भेजे गए #KapilSibal | Bihar Elections | #SpecialTrains #Haryana | #Congress
Rocky retweeted
सांस नहीं लिया जा रहा। डेटा मैनेज करने से क्या होगा, वो तो हो जाएगा यहाँ फेफड़ा मैनेज नहीं हो रहा है। सरकार को उसे इमरजेंसी समझना ही चाहिए।
Rocky retweeted
कन्हैया कुमार: अभी तो हम खुद ही खाना पकाते हैं। अभिनव: तो फिर ब्याह कर लीजिये. कन्हैया: क्या पत्नी खाना पकाने के लिए होती है? अभिनव फंस गए लेकिन खुद सुरक्षित रूप से कन्हैया से बच लाए। प्रेम के बारे में इतना अच्छा किसी ने नहीं बोला जो कन्हैया ने बोला ❤️ प्रेम कभी EX नहीं होता
Rocky retweeted
Godi media: INDIA bloc is finished Rahul Gandhi is not serious about Bihar But look at Seemanchal today Over 5 lakh people gathered in Amour just to see him🔥 On 14 November BJP will be seen hiding their faces 😭
Rocky retweeted
🚨 PROPAGANDA : The BJP will clean sweep Bihar. There is no MGB on ground REALITY 🔥 : The youth are saying that they will vote above caste. Only Vote Chori can save BJP He is mentioning the vision of Tejaswi Yadav and RaGa on employment 👏
Rocky retweeted
स्ट्रांग रूम के CCTV कैमरे बंद क्यों हैं? समस्तीपुर में VVPAT पर्चियां क्यों मिलीं? चुनाव आयोग को अपने RO को निलंबित क्यों करना पड़ा? मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि सतर्क रहें क्योंकि यह सरकार कुछ न कुछ गलत करने वाली है - मीसा भारती
9
249
1,082
0
ભાજપ સરકારે રાહત પેકેજ નહીં પણ વેફરનું પડીકુ આપ્યું.. 👉🏼 1 વીઘે 3500 રૂપિયા સરકાર ખેડૂતો ને આપશે 👉🏼 હેક્ટર દીઠ 22,000 રૂપિયા આપશે.. ગુજરાતનો ખેડૂત ભણેલો પણ છે ને ગણેલો પણ છે. અમને ઉઠ્ઠા ન ભણાવો.
4
8
33
0