चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उपमुख्यमंत्री
सम्राट चौधरी आज एक रैली में पहुंचे,
रैली में हेलिकॉप्टर लगभग उतार दिया था,
लेकिन रैली में अपार भीड़ देखकर उनका माथा चकराया,
सम्राट चौधरी ने पॉयलट से कहा कि,
ये कहाँ ले आया है, मेरी सभा में तो सिर्फ
हज़ार, पांच सौ लोग आता है,
यहाँ तो 50 हज़ार लोग हैं,
फिर हेलीकाप्टर ज़ब ज़मीन के और और करीब आया तो सम्राट चौधरी पॉयलट से बोले,
भाग यहाँ से ये तेजस्वी यादव की सभा है,
तभी यहाँ हज़ारों लोग हैं,
फिर पॉयलट ज़मीन टच किये बिना हेलीकाप्टर लेकर निकल लिया,
और वहां ले गया,
जहाँ पांच सौ लोगों की भीड़ थी,