जीवन हमें सिखाता है, कि अगर #शांति चाहिये तो, दूसरों की शिकायत करने से बेहतर है स्वयं को बदल लो। क्योंकि;
"चारों ओर आपके कांटे बिछे हुए हो तो ,
आपको क्या करना चाहिए ??"
पूरी दुनिया में कालीन बिछाने से अच्छा,
स्वयं के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है। यही शास्त्र सम्मत है
150 साल वन्दे मातरम् के 🇮🇳
एक गीत जिसने गुलाम भारत में आज़ादी का सपना जगाया,
और आज भी हर दिल में वही गर्व की लौ जलाता है।
“वन्दे मातरम्“ यह सिर्फ़ शब्द नहीं, भारत की आत्मा की आवाज़ है।
Jai Hind
Vande Mataram
विश्व विजेता भारत 🇮🇳
आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्वकप अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। प्रत्येक भारतीय को आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है। #womensworldcup2025#WomensWorldCup2025
भारत की एकता,अखंडता और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी ,भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शत-शत प्रणाम l
उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर, राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को आगे बढ़ाएं।
#राष्ट्रीय_एकता_दिवस#NationalUnityD#NationalUnityDay
“किसी न किसी बंधन में अवश्य बंधे रहना चाहिए, फिर वो समय का बंधन हो, कर्तव्य का बंधन हो, या बड़ों के अनुशासन का बंधन, क्योंकि झाड़ू भी बंधन में रहकर ही कचरा साफ करता है, वही बंधन मुक्त होने पर स्वयं भी कचरा बन जाता है”
जय श्री राम🙏
भाई के माथे का तिलक, बहन के स्नेह का मान,
इस पावन बंधन में बसता है प्रेम, विश्वास और सम्मान।
भाई-बहन के निश्छल प्रेम एवं स्नेह के पावन पर्व भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएँ।
#भाई_दूज#Bhaidooj
दीपावली का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रकाश फैलाए।
समस्त देशवासियों को #दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🪔 ✨
#Diwali2025
दीपावली का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रकाश फैलाए।
समस्त देशवासियों को #दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🪔 ✨
#Diwali