नज़ाकत, नफासत के इस इलाके अमीनाबाद में..कभी हुआ करता था..बेरोकटोक बिना अवरोध..पैदल,साइकिल रिक्शे व दो पहिया वाहन से भ्रमण..आज यहां जिम्मेदार विभागीय कृपा प्राप्त अवैध अतिक्रमणकारी संगठनों की देखरेख.. में पैदल पथों सहित..सड़क पर निकलना/चलना भी हुआ.. दुश्वार..🙄
..जय हो जिम्मेदार विभागों..के कृपा निधानो की..क्योंकि..शायद अतिरिक्त धन लोलुपता में..आम जनता/नागरिकों की सुविधाओं से किसी को क्या लेना देना..🤔
वैसे ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व अनदेखी..स्थानीय थाना पुलिस की लचर व्यवस्था व कार्यप्रणाली...क्षेत्रीय
#LMC अफसरों के अफसरशाही रवैया भी शायद हैं..जिम्मेदार!
अमीनाबाद स्थित झंडेवाला पार्क के पास रामा बुक डिपो के सामने वाली सड़क तो अब लगभग चढ़ चुकी है..अतिक्रमण की भेंट !
अब सवाल उठता है कि थाना अमीनाबाद की पुलिस आखिर है.. कहाँ ?
जोकि इस सड़क पर दिन-दिन बढ़ती दुकानों और कब्ज़ों को देखकर भी कर रही..अनदेखा ?
कभी खुली और सुगम इलाके की.. सड़क तो अब संकरी गलियों में तब्दील हो ही गई है ।
संज्ञानार्थ
@myogiadityanath
@aksharmaBharat @Sushma_Kharkwal @dgpup @LucknowDivision @AdminLKO @LkoCp @LkoSmartCity