आख़िरकार दो महीने की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वोटबंदी की साज़िश (SIR) पर विराम लगाया। आज के आदेश में स्पष्ट कहा गया—SIR में आधार को अब 12वाँ वैध दस्तावेज़ मानना होगा। इस एक फ़ैसले ने बिहार ही नहीं, पूरे देश में करोड़ों लोगों का मताधिकार बचाया है। #RightToVote #SupremeCourt
Replying to @_YogendraYadav
बढ़िया लड़ाई लड़ी गई और लड़ी जा रही है...सरकार और उसका पिट्ठू केचुआ दोनों आज उच्चतम न्यायालय से लाफा खा के थोड़ा लाइन पर आयेंगे। उन सभी लोगों के साथ जनता खड़ी है जो ये लड़ाई हमारे लिए लड़ रहे...धन्यवाद।

Sep 8, 2025 · 1:23 PM UTC

1
4