आइए, मैं आपको झोटवाड़ा के 22 महीनों के सफर पर लेकर चलता हूँ। ये कहानी है आपके साथ की, आपके भरोसे की और हमारे TeamWork की जिसने झोटवाड़ा के विकास को एक नई दिशा दी है। ✅ ₹450 करोड़ के सीवरेज कार्य शुरू ✅ ₹48 करोड़ का मास्टर ड्रेनेज प्रोजेक्ट ✅ ₹90+ करोड़ से एवं 158+ सड़कों का निर्माण कार्य ✅ अटल प्रगति पथ निवारू व बोयतावाला ✅ ₹152 करोड़ के दो फ्लाईओवर और दो अंडरपास हीरापुरा जंक्शन ✅ एलिवेटेड रोड DPR ✅ मेट्रो विस्तार - वैशाली नगर व निर्माण नगर ✅ ROB-RUB निर्माण ✅ बस सेवा - धानक्या और लालचंदपुरा तक ✅ सैटेलाइट हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर निर्माण, एम्बुलेंस सेवा ✅ 23 ओपन जिम स्थापित ✅ 30 OHSR - 3 लाख+ लोगों को पेयजल सुविधा ✅ 70 ट्यूबवेल + RO प्लांट, 50+ रिचार्ज शाफ्ट ✅ कॉलेज निर्माण कालवाड़, ITI सरनाचौड़ ✅ सिंथेटिक ट्रैक चित्रकूट स्टेडियम ✅ 5000+ स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं ✅ नए पुलिस थाना व चौकियां - सरना डूंगर, बेगस, हाथोज ✅ पंचायत भवन निर्माण डेहरा व दुर्जनियावास ✅ 8 ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल ✅ ECHS सुविधा निवारू ये तो बस शुरुआत है…

Oct 17, 2025 · 7:42 AM UTC

जय हो फेको लोजी मंत्री साहब की 😁😁😁😁
9
22 महीनों में मंगलम सिटी और कालवाड़ रोड की सड़क कभी नहीं देखी क्या आपने
8
@khurpenchh महोदय बताएंगे आपने क्या किया विद प्रूफ।
1
3
Kuch bhi kaam nhi huwa jhotwara me , Gokupura, Govindpura ki sari sadke tuti padi h main kalwar road ka bura haal ho rha h , aap kho to photo bhej de
5
कालवाड रोड़ और निवारू रोड पर रहने वालों की हालत स्विट्ज़रलैंड जैसी है। धन्यवाद!!
1
4
काम कर लिया कर भाई थोड़ा ,,सारे राजपूत पीड़ित है तेरे से
1
4
Thank you @Ra_THORe sir, सर, आपके कार्य की सराहना है, लेकिन आपसे निवेदन है कि अजमेर रोड से वैशाली एक्सटेंशन, सिरसी रोड, कालवाड़ रोड तक एक 200 फिट सेक्टर रोड निकलवा दीजिए, ये अत्यंत आवश्यक है।
4
Great work done. That’s the sign of leadership. Much more to come for the growth and development of state as well. Kudos to the whole team.
3
Kbhi traffic jaam or road par bhi nikal kar dekh liya karo mantree ji
3
अरे कर्नल साहब ट्विटर फेसबुक वोट नहीं मिलते। धरातल पर ध्यान दीजिए ।आपके धावास, गिरधारीपुरा , लालरपुरा क्षेत्र के कॉलोनी के रोड़ों की हालत खराब है, स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। स्मैक और चरस गलियों में बिक रहे हैं।अपराधियों को आपके पुलिस ने शरण दे रखी है। कुछ तो शर्म कीजिए।
2
कर्मभूमि के लिए कर्तव्य का पालन बहुत अच्छा कर रहे हैं आप थोड़ा जन्म भूमि #जैसलमेर का भी विकास में स्पोर्ट कीजिए जहां चिकित्सा की सामान्य सुविधाओं की भी कमी है कुछ दिन पहले हुए बस हादसे (अग्नि कांड) में असुविधाओं ने बहुत लोगों की हत्या कर दी 💔😔
2
आपका क्षेत्र केवल जयपुर शहर नहीं है झोटवाड़ा विधानसभा में अनेक गांव आते है जहां पर काम कराना तो दूर अपनी जीत के लिए धन्यवाद भी नहीं दिया। अत्यंत दुःख की बात है कि ऐसे लोग चुनाव के समय घर घर जाकर वोट लेने जाते है और दुबारा उन लोगों को पहचानने से मना कर देते है
1
Sir, look at the quality of roads well honestly they are craters not roads look at the Chitrakoot stadium no facility no light full of stray dogs
1
काम किए कहां है महोदय? रोङो का वही बुरा हाल है मै लगभग आता जाता ही रहता हू एक रोङ बता दो जो सही हालात मे हो ? कोई चौराहा सुरक्षित नही है ना कोई यातायात नियंत्रण। ना सभी जगह रोङ लाईट है आप मेरे साथ चले और live चलाते है आपका फर्जी विडिओ सभी को पता चल जायेगा ।
1
सड़कें तो चलने लायक नहीं है और मंत्री जी PPT में नक़्शा लगाकर अपनी PR कर रहे हैं।
1
सर कृपया इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी आपकी वेबसाइट पे डाल दीजिए, ताकि आपके क्षेत्र के लोग ज़्यादा से ज़्यादा जान पाये विकास कार्यो के बारे में ।🙏
1
साची बताईयो !! झूट तो कोनी बोलो?? म्है भोत भोळा हां, बेगो ई बिस्वास कर लेवां!! म्हारी भासा नैं कद मानता मिलसी??
1
Sir इस से पहले कृपा करके आप एक बार ईमित्र कियोस्क के बारे में भी सोचे वो आपकी प्रत्येक सेवा को आमजन तक पहुंचाता है सच कहूं तो मुझे आपसे बहुत आशा थी कि कम से कम आप तो इस विभाग में कुछ सुधार करोगे लेकिन कुछ नहीं है आपसे विनती है समय रहते इसको ठीक करवाए और ईमित्र का कमीशन बढ़ाए
Shubh deepawali... धन्यवाद world class roads के लिए....किशोरपुरा रोड हाथोज...पिछेल 3 साल से रोड के यह हाल हैं... @narendramodi @BhajanlalBjp
माननीय मंत्री जी सुशांत सिटी 2 कालवाड़ रोड में सभी सीवरेज समस्या से जूझ रहे हैं, अगर आप कुछ करें तो आप इसका समाधान करें बहुत बहुत मेहरबानी होगी आपकी
Roads in and near Your constituency are in the worst condition, this video is just a farce, introspect what work is being done by you and current BJP government for common people.
Incredible infra projects and progress taking place in most neglected area Jhotwara. Sure of this area will come up as most developed in neat future. Jai Hind 🇮🇳
एक बार नारायण सिटी E ब्लॉक, हाथोज की विजिट कर लीजिए, जमीनी हकीकत से रूबरू हो जाओगे मंत्री साहब, आपकी सरकार का एक काम काउंट करवा दीजिए यहां की जनता को।
Sir, can we expect from you to have all the sector roadwork completed during this tenure?
@grok which are the project are completed and where its located
आपका काम काबिले तारीफ है श्रीमान 🙏
धावास की सड़क बहुत खराब थी इनके विकास की गति ऐसी थी की 1.5 साल लगा दिये उस सड़क को बनाने मे धावास की जनता जानती है की क्या क्या झेला है 1.5 साल मे
live location पर जा कर बताओ सर
श्रीमान आप doitc के हेड हो सरकारी नौकर को आप सब अपना मानते हो उन्हें बोनस सुविधा सब दी जाती है परंतु आपके ही विभाग में निविदा कर्मचारी का क्या?वो इंसान नहीं है क्या?उनकी दीपावली नहीं है क्या?सरकारी हड़ताल पेन डाउन सब कर लेते है ओर आप सभी उनकी मांग मान भी लेते हो। निविदा का क्या??
Rathore shaab aap IT minister ha usko chod kr aap sab kr rha ho. Please left this position please 🙏🙏🙏
This tweet is unavailable