Thinking beyond headlines|| Bharat|| World|| जय श्री कृष्ण, जय श्री राम।। Geopolitics||Merit||Poltics||Bramahn||

India
Joined March 2023
Diplomatic Talk retweeted
This case has broken my heart. A student ended his life just because he didn't have merely 7000 to pay for his fees. Why are there no such policies for general category students to prevent such tragedies? #GCLivesMatter
Diplomatic Talk retweeted
Replying to @RahulGandhi
We lost a Gen-Z yesterday. His name was Ujjwal Rana. He set himself on fire because he couldn’t pay a ₹7,000 college fee. Do visit his family.
32
477
9
2,147
Diplomatic Talk retweeted
उज्ज्वल राना की मौत बताती है कि सरकारी योजनाएं कितनी निर्दयी है। इस मासूम को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएँगे। हम-आप चुप रहे तो कौन उठाएगा आवाज? #GCLivesMatter
Diplomatic Talk retweeted
उज्जवल राणा हत्या। गिरफ्तारी करने में असमर्थ पुलिस @muzafarnagarpol @Uppolice @myogiadityanath ? उज्जवल की माँ का पहले की देहांत हो चुका है। उसके पिता एक साधारण किसान है। 13 बिघा जमीन है। उसकी एक छोटी बहन है। बच्चा DAV कॉलेज की 7000 फीस भरने के लिए 1 महीने का समय मांग रहा था। DAV का प्रिंसिपल प्रदीप कुमार उसका रिश्तेदार PTI ने ना सिर्फ बच्चे को गालियाँ दी बल्कि उसके बाल पकड़ कर लात भी मारी। प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने कहा, फीस नहीं दे सकता तो मर जा, हमने कोई धर्मशाला नहीं खोल रखा है। फिर उल्टा पुलिस में ही बच्चे के खिलाफ FIR कर दी। पुलिस आई जिसमें ASI नंद किशोर, कॉन्स्टेबल हरवीर और विनीत थे उन्होंने भी बच्चों को गालियाँ दी। पुलिस से तो उम्मीद ही क्या कर सकते हो। इनकी तो ट्रेनिंग सिर्फ माँ बहन की गालियाँ देना सिखाती है। इसके बाद भी उज्ज्वल के पिता हरेंद्र राणा कॉलेज प्रशासन से फीस जमा करने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी थी। हालांकि, प्रिंसिपल ने उनकी बात नहीं सुनी और परीक्षा फॉर्म स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पहले तो प्राथमिक FIR जो उसकी बहन की तरफ से दी गई थी पुलिस ने उसे नाम दर्ज करने से मना कर दिया। फिर धन्य हो @RLDparty के नेता जिन्होंने जनविरोध की धमकी देते हुए प्रदर्शन किया और आज एसएसपी ने CO को FIR में नाम दर्ज करने को कहा। अब जाकर 3 पुलिस वालों और प्रिंसिपल उसके रिश्तेदार PTI के खिलाफ FIR हुई है।
Diplomatic Talk retweeted
This murder was done by constitution which says,, no GC should get any govt schemes or govt help . Constitution has nothing for GC
🚨Muzaffarnagar, UP At DAV College, BA student Ujjwal Rana set himself on fire. He’s in critical condition. Before the incident, he said "Main fees nahi de paya, toh principal ne mera exam form jama karne se rok diya."🥲
Diplomatic Talk retweeted
मुजफ्फरनगर, यूपी- छात्र उज्जवल राणा के सुसाइड करने का मामला - सैकड़ों छात्र DAV कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे. प्रिंसिपल प्रदीप सिंह को अरेस्ट करने की माँग है. 7 हज़ार रुपये फीस न देने पर प्रिंसिपल ने छात्र को बेइज्जत किया, इसलिए छात्र ने आग लगाकर जान दे दी थी.
दुखद : मुजफ्फरनगर के डिग्री कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई !! 7 हजार रुपए फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने उसे बेइज्जत किया था, इस वजह से आत्मदाह किया। ये Video आग लगाने से पहले का है 👇
Diplomatic Talk retweeted
This is what an IAS officer’s house looks like. No other country gives such luxury to bureaucrats. Despite all these perks, there’s no Report Card system to check their work. Forget Accountability - they’re also the biggest contributors to Corruption.
Diplomatic Talk retweeted
संसद के आगामी शीतकालीन सत्र की घोषणा हो चुकी है। 1 से 19 दिसंबर तक यह सत्र चलेगा यानी केवल 19 दिनों का यह सत्र होगा। अब ज़रा इस ग्राफ़ पर नज़र डालिए-आपको एक बहुत ही चिंताजनक ट्रेंड दिखाई देगा: कैसे साल-दर-साल संसद के काम करने के दिनों में लगातार गिरावट आती गई है। यह साफ़ दिखाता है कि हमारे राजनीतिक दलों में संसदीय लोकतंत्र के प्रति गंभीरता कम होती जा रही है। और जो दिन संसद के काम के लिए निर्धारित भी होते हैं, उनमें भी अक्सर शोर-शराबे और हंगामे के चलते काम नहीं हो पाता। इस देश का हर टैक्स देने वाला नागरिक चाहता है कि देश के ज़रूरी मुद्दों पर संसद में बहस हो, चर्चा हो और समाधान निकले। बड़े सत्र बुलाना और काम करने के दिनों को बढ़ाना -यह सत्ता पक्ष की ज़िम्मेदारी है। और सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देना -यह सभी दलों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
Diplomatic Talk retweeted
इनका नाम राजकुमार तिवारी हैं, उम्र मात्र 15 साल है,घर कच्चा है,भूमिहीन है पेट पालने के लिए दिहाड़ी पर मजदूरी करते है! सरकार और संविधान ने इन्हे 'अगड़ा' बना दिया है ! ब्राह्मण होने के कारण ही इन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है .. क्या ब्राह्मण समाज में जन्म लेना इनका दुर्भाग्य है ? अन्य वर्गों की तरह इनके लिए कोई 'आयोग' भी नहीं है ? सिस्टम से जूझ रहा ब्राह्मण समाज कब तक हिंदू जगाएगा ?
Diplomatic Talk retweeted
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति में पहुँच चुका है। लगभग हर कोई आँखों में जलन, खांसी, बेचैनी की शिकायत कर रहा है। AQI लगातार खतरनाक ज़ोन में लाल दिखा रहा है। लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि सरकार की प्राथमिकताओं में यह संकट कहीं दिखता नहीं है। सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। आखिरकार दिल्ली के लोग खुद सड़कों पर इस संकट के खिलाफ उतरे।
Diplomatic Talk retweeted
दुखद : मुजफ्फरनगर के डिग्री कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई !! 7 हजार रुपए फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने उसे बेइज्जत किया था, इस वजह से आत्मदाह किया। ये Video आग लगाने से पहले का है 👇
Diplomatic Talk retweeted
ये कुछ पत्रकारों को पत्रकारिता का कीड़ा कुछ ज्यादा ही काट चुका है , यहां भारत विश्वगुरु बन चुका है लेकिन इन हरामखोरो को अफ्रीका के विडियोज में AI के माध्यम से भारतीयों की फोटो डालकर रीच बटोरने से फुर्सत नहीं है।
Diplomatic Talk retweeted
नेपो किड और जमुई से भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह से 5 सालों का हिसाब किताब मांगती जनता , पूरे देश की जनता को अपने नेताओं और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने से कौन रोक रहा ?
Diplomatic Talk retweeted
शोषित नेत्री जी (सुबह में): 500 साल पहले क्या हुआ, क्या फर्क पड़ता है? अभी धार्मिक जगहों (मुस्लिम) पर छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए! शोषित नेत्री जी (शाम में): 5000 साल पहले जो पानी नहीं पीने दिया, इसके लिए हमको अगले 500 सालों तक आरक्षण मिलना चाहिए! 😂😂😂
Diplomatic Talk retweeted
पिछले 18.5 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार है , 16.5 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह के बेटे तो अमेरिका पढ़ने पहुंच गए , लेकिन जहां उन्होंने इतने वर्ष राज किया वहां के स्कूलों की हालत युगांडा से भी जर्जर है।
Diplomatic Talk retweeted
देश काट दिया. गीत को काट दिया. हर चीज को काट देना कोई अच्छी आदत नहीं है. कई चीजें पूरी ही अच्छी लगती है. जैसे वंदे मातरम गीत. अब कवि ने गीत में देवी दुर्गा या मंदिर का का नाम ले लिया, तो क्या गीत को बीच में काट देंगे? ये कोई बात है?
11
36
156
Diplomatic Talk retweeted
वीडियो पार्ट - 2 ब्राह्मण की दुर्दशा, पूरे देश में चुप्पी।
देश की सबसे शर्मनाक घटना। फिर भी पूरे देश में शांति, जबकि चुनाव हो रहे हैं लेकिन कहीं कोई इस पर आवाज नहीं, अगर यही दलित होता तो अब तक चुनावी मुद्दा बन चुका होता।
Diplomatic Talk retweeted
बिहार के समान्य वर्ग के छात्रों में बेहद गुस्सा भरा है. सरकार तो सरकार, मीडिया भी उनकी सुध लेने नहीं नहीं आ रही. एक छात्रा का गुस्सा, समान्य वर्ग की बढ़ती फीस, फॉर्म की फीस, बढ़ते आरक्षण पर फूट पड़ा. देखिए हमारी रिपोर्ट....
ये काला कानून क्या होता है। इसके सबसे बेहतर उदाहरण एससी एसटी एक्ट है। अब जनता जनप्रतिनिधि से सवाल भी नही पूछ सकती । ये लोकतंत्र नहीं, जाति। तंत्र चल रहा है देश में....
विधायक से सवाल पूछने पर SC/ST act में मुकदमा दर्ज! सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के RJD विधायक चंद्रहास चौपाल से 2 युवकों- विशाल झा और रोशन झा ने सवाल पूछ दिया कि "5 साल में आपने क्या विकास किया?" बस अब दोनों पर SC/ST एक्ट में केस दर्ज कर दिया गया है!
Shree Krishna govind hare murari...🙏