नोएडा में प्रदूषण का आपातकाल चल रहा है. हवा का दम घुंट रहा है, खुले में लोगों की सांस फूलने लगी है. नीति नियंताओं, बचाव प्रबंधन का ज़िम्मा रखने वाले अधिकारियों को गंभीरता दिखानी होगी.
यह सोचना होगा हर कोई एयर प्यूरीफायर लगे वाहन में सफ़र नहीं करता है न ही सोता है.